September 23, 2024
  • होम
  • ऑस्कर 2025 तक पहुंची 'लापता लेडीज', किरण राव का पूरा हुआ सपना

ऑस्कर 2025 तक पहुंची 'लापता लेडीज', किरण राव का पूरा हुआ सपना

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : September 23, 2024, 3:08 pm IST

नई दिल्ली: ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री की घोषणा हो गई है. किरण राव द्वारा निर्देशित ‘लापता लेडीज’ 97वें अकादमी पुरस्कारों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए नामांकित किया गया है. द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक एंट्री की घोषणा की है. ये फिल्म 29 फिल्मों की सूची में से चुना गया था.

बेस्ट फॉरेन फिल्म

इस फिल्म को बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि की घोषणा की है. आमिर खान प्रोडक्शंस में बनी इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल मुख्य कलाकार थे. इस फिल्म में रवि किशन और छाया कदम ने अहम भूमिका निभाई है.

कई फिल्मों को पीछे छोड़ा

फिल्म ‘लापता लेडीज़’ को 29 फिल्मों की सूची में से चुना गया था, जिसमें बॉलीवुड हिट ‘एनिमल’, मलयालम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘अट्टम’ और कान्स विजेता ‘ऑल वी इमेजिन इज़ लाइट’ शामिल थीं. असमिया निर्देशक जाह्नु बरुआ (Jahnu Barua) की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने सर्वसम्मति से आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित ‘लापता लेडीज़’ को अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया.इस फिल्म ने तमिल फिल्म ‘महाराजा’, तेलुगु फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘हनु-मान’ को भी पीछे छोड़ दिया है. ये 29 फिल्मों की सूची में ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और ‘आर्टिकल 370’ भी शामिल थीं.

यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी

बता दें, पिछले साल मलयालम सुपरहिट ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ ऑस्कर में भारत की आधिकारिक एंट्री बनी थी. फिलहाल इस फिल्म को कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई.

Also read…

प्लेबॉय के… बिना कपड़ों के किया शूट, पी शराब, जानें कौन हैं वो इंडियन एक्ट्रेस?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें