नई दिल्ली. हाल ही में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारतीयों का सीना गर्व से ऊंचा करने वाली हरियाणा की मानुषी छिल्लर आखिरकार भारत लौट आई हैं. चीन के सान्या शहर एरेनम में आयोजित इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के बाद जब मानुषी बीती रात करीब 1 बजे भारत पहुंचीं तो वेलकम के पोस्टर और बैनर लिए उनके फैंस पहले से ही एयरपोर्ट पर मौजूद थे. वहीं इस बीच सुरक्षा के इंतजाम ठीक न होने के कारण वहां सिर्फ 12 सीआईएसएफ जवान ही मौजूद थे. जिससे भीड़ को काबू करने में काफी परेशानी हुई.
मानुषी ने हाथ हिलाकर वहां मौजूद अपने फैंस का अभिवादन किया. गौरतलब है कि मानुषी 28 नवंबर को अभिनेत्री अदिती राव हैदरी और सोनम कपूर के साथ हैदराबाद में शुरू होने वाले वैश्विक उद्घमिता शिखर सम्मेलन (GES) में शामिल होंगी. मानुषी सोनम कपूर के साथ कार्यक्रम में पैनलिस्ट के रूप में होंगी. अमेरिका और भारत साथ मिलकर ये कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियां हिस्सा लेंगी.
बता दें कि मानुषी बीते 25 नवंबर को चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली 6ठी भारतीय महिला हैं. इससे पहले साल 2000 में भारत की ही प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का ताज हासिल किया था. बता दें कि 12वीं में इंग्लिश में ऑल इंडिया सीबीएसई टॉपर रहीं 20 साल की मानुषी हरियाणा की रहने वाली हैं और सोनीपत के फूलसिंह गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं. कविता और चित्रकारी की शौकीन मानुषी ने नेश्नल स्कूल ऑफ ड्रामा से ट्रेनिंग ली है और वे बॉलीवुड में अमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं.
मिस वर्ल्ड विजेता मानुषी छिल्लर को लेकर हरियाणा के पूर्व और मौजूदा CM में जुबानी जंग हुई तेज
जब भारत की पहली मिस इंडिया को मोरारजी देसाई ने करवा दिया था गिरफ्तार !
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…