मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा बहुत जरूरी है. बच्चे सुरक्षित होते हैं तो अद्भुत साबित हो सकते हैं.
नई दिल्ली. बीते 18 नवंबर को मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर देश का सम्मान बढ़ाने वाली हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने छोटी बच्चियों के साथ होने वाले यौन शोषण को लेकर कहा कि ‘अपने बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना बहुत जरूरी है. अगर आप अपने बच्चों को सशक्त करते हैं तो आप राष्ट्र को सशक्त करते हैं. सुरक्षित होने पर बच्चे अद्भुत साबित हैं सकते हैं’. मानुषी, मुंबई में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने अपने Menstrual Hygiene Project पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं मासिक धर्म के समय साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरुक कर पा रही हूं. इसके अलावा खूबसूरती को लेकर मानुषी ने कहा कि सिर्फ बाहरी सुंदरता अहम नहीं है बल्कि उसके साथ अच्छा काम भी मायने रखता है.
गौरतलब है कि हाल ही में विश्व में देश का सिर ऊंचा कर भारत लौंटी मानुषी का मुंबई एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. मानुषी ने साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा के बाद 17 साल बाद ये खिताब भारत की झोली में डाला है. ये खिताब जीतने के साथ ही भारत विश्व में सबसे ज्यादा बार इसे हासिल करने वाला देश बन गया है.
20 साल की मानुषी हरियाणा की रहने वाली है और सोनीपत के एक कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं. मानुषी की चित्रकारी और कविता लेखन में खास रुची है. सुंदरता के साथ साथ बुद्धिमता की धनी मानुषी 12वीं में इंग्लिश में ऑल इंडिया सीबीएसई टॉपर रही हैं.
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फिलहाल नहीं करना चाहतीं बॉलीवुड में एंट्री, बताया एक साल का ये है प्लान
भारत लौटीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
https://www.youtube.com/watch?v=cH5Bq_YYquM&t=841s