मुंबई: हाल ही में मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर मंगलवार को दिल्ली पहुंच गईं. एयरपोर्ट पर लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. गौरतलब है कि शनिवार देर रात मानुषी ने लंदन से भारत वापसी की थी. मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट जब मानुषी पहुंची तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया था. अब रविवार को भी बड़े पैमाने पर उनका स्वागत समारोह किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि लंदन में मानुषी के प्रोग्राम में कुछ बदलाव हुए जिसके बाद उन्हें तय कार्यक्रम से चार दिन पहले ही भारत लौटना पड़ा. बता दें, चीन के सनाया में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसमें दुनियाभर की 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था जिसमें हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली मानुषी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर मिस मेक्सिको रहीं जबकि तीसरे नंबर पर मिस इंग्लैंड रहीं.
फाइनल राउंड में मानुषी छिल्लर से जूरी ने सवाल पूछा था कि किस प्रफेशन में सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों? इसके जवाब में मानुषी ने कहा था, ‘मां को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए. इसके लिए उन्हें कैश में सैलरी नहीं बल्कि सम्मान और प्यार मिलना चाहिए.’
गौरतलब है कि 1966 तक किसी भी एशियन महिला ने मिस वर्ल्ड का खिताब नहीं जीता था. 1966 में रीता फारिया भारत से पहली मिस वर्ल्ड बनीं थीं. इसके बाद ऐश्वर्या राय ने 1994, डायना हेडन ने 1997 में, युक्ता मुखी ने 1999 में और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फिलहाल नहीं करना चाहतीं बॉलीवुड में एंट्री, बताया एक साल का ये है प्लान
भारत लौटीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…