बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Miss World 2018 date, Time, Venue and LIVE Streaming: मिस वर्ल्ड 2018 का आगाज चीन में होगा जो 8 दिसंबर 2018 को चीन के सान्या शहर में होगा. वहीं पिछली साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर भी हैं और वह यहां पर मिस वर्ल्ड 2018 को अपना ताज पहनाएंगी. बता दें कि मिस वर्ल्ड पेजेंट का यह 68 वां सीजन है, इस पेजेंट में 32 देशों के प्रतिभागी भाग लेने आए हैं.
इस प्रतियोगिता में अनुकृति वास ने भी भाग लिया है जो मिस इंडिया 2018 की विजेता हैं. अनुकृति वास तमिलनाडु के रहने वाली हैं जबसे उन्होंने इस खिताब को जीता है तब से उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी है. वहीं मानुषी छिल्लर ने इस प्रतियोगिता के लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ” मैं सान्या वापस आकर बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए एक जादुई जगह है. मुझे सान्या में ही ताज पहनाया गया था और मैं 8 दिसंबर को इस ताज को किसी और को पहनाउंगी.
भारत में 8 दिसंबर को मिस यूनिवर्स 2018 का प्रोग्राम शाम 4.30 बजे से Romedy Now पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा मिस यूनिवर्स के यू-ट्यूब पेज (Miss World 2018 Youtube Channel) पर भी सीधा प्रसारण देख सकते हैं. इस बार भारत की ओर से अनुकृति वास हिस्सा ले रही हैं, जो टॉप 30 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. वह मूलत: तमिलनाडु से हैं और फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब जीत चुकी हैं. अनुकृति वास के अलावा जिन देशों की महिलाओं ने टॉप 30 में जगह बनाई है, उनमें चिली, फ्रांस, बांग्लादेश, जापान, मलेशिया, मॉरिशस, मेक्सिको, नेपाल, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, थाइलैंड, युगांडा, अमेरिका, वेनेजुएला और वियतनाम शामिल है. साल 2017 में मानुषी ने मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर 17 साल का सूखा खत्म किया था. उनसे पहले भारत की प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…