Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने पीरियड्स पर की खुलकर बात, महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन के लिए ऐसे कर रही हैं जागरूक

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने पीरियड्स पर की खुलकर बात, महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन के लिए ऐसे कर रही हैं जागरूक

मिस वर्ल्ड संगठन विश्व में महिलाओं की स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर समेत कई मिस वर्ल्ड शामिल है. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और मिस वर्ल्ड संगठन से देश के छोटे छोटे हिस्से में पहुचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वह महिलाओं के मासिक धर्म को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Advertisement
Miss World 2017 Manushi Chhillar
  • February 7, 2018 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इन दिनों मिस वर्ल्ड संगठन द्वारा महिलाओं की स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और मिस वर्ल्ड संगठन से देश के छोटे छोटे हिस्से में पहुचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. एक तरफ जहां बॉलीवुड में महिलाओं के मासिक धर्म को लेकर अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज हो रही है. वहीं विश्व की कई सुंदरियां भारत के हर हिस्से में स्वाच्छता अभियान चला रही हैं. मानुषी छिल्लर और मिस वर्ल्ड संगठन उप राष्ट्रपति वैकेंया नायडू से मिले और महिलाओं की स्वच्छता को बढ़ावा देने के अभियान पर चर्चा की. मिस वर्ल्ड संगठन की अध्यक्ष जुलिया मोरले उप राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्होंने उप राष्ट्रपति को महिलाओं के बीच स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने ‘विशाल मानवतावादी विश्व यात्रा’ के बारे में बताया है.

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इन दिनों पश्चिम बंगाल में महिलाओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूक कर रही है. मानुषी इस दौरान स्कूल की छात्रों से भी मिली हैं. मानुषी ने छात्रों को कहा की मासिक धर्म होना कोई बुरी नही है. यह प्रकृतिक प्रक्रिया है जिस पर हमें गर्व होना चाहिए. मासिक धर्म के कारण कभी भी हमारे काम कोई प्रभाव नही पड़ना चाहिए. मानुषी छिल्लर कोलकाता के जूट इंडस्ट्री एसोसिएशन में गई. जहां खुद मिस वर्ल्ड ने सैनिटरी नैपकिन बनाया है. यहा पर जूट से पैड बनाया जाता है जो कि स्वच्छ हो और यह पैड पैड़ पौधो की छाल से बनात है जो कि पार्यवरण के लिए नुकसानदायक भी नहीं है.

https://www.instagram.com/p/Be2Wizehn2f/?hl=en&taken-by=manushi_chhillar

https://www.instagram.com/p/BexVgStBHW7/?hl=en&taken-by=manushi_chhillar

https://www.instagram.com/p/Bevi-ith5z1/?hl=en&taken-by=manushi_chhillar

https://www.instagram.com/p/BetJOoTB7kj/?hl=en&taken-by=manushi_chhillar

करण जौहर ने BFFs Vogue& में किया खुलासा, बॉलीवुड के तीन बड़े एक्टर्स ने उनकी फिल्म में काम करने से किया था इंकार

Salman Khan Bharat Film: 2019 के बड़े त्योहारों को सलमान खान ने किया बुक, सलमान खान की फिल्म भारतहोगी ईद के मौके पर रिलीज

Tags

Advertisement