Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तो ये हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की वैलेंटाइन, फोटो शेयर कर बताई ये बात

तो ये हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की वैलेंटाइन, फोटो शेयर कर बताई ये बात

2017 मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी मां के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए सुंदर सा कैपश्न लिखा है. चीन में सामाजिक कार्यों में बिजी मानुषी भले ही वैलेंटाइन के दिन अपनी मां के साथ सेलिब्रेट ना कर पाई हो लेकिन मीडिया के जरिए उन्होनें अपनी मां डॉ, नीलम छिल्लर के लिए अपने प्यार का इजहार कर ही दिया.

Advertisement
  • February 15, 2018 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड के रूप में अपनी नई जिम्मेदारियों के चलते अपनी लाइफ में बहुत व्यस्त हो गई हैं, और चीन में कई सामाजिक कार्यों में लगी हुई हैं. लेकिन मानुषी अपने काम के साथ अपने परिवार के लिए भी समय निकलाना जानती है. वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड सितारें अपने वैलेंटाइन पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ अपनी फोटो फैंस के साथ शेयर कर रहे थे. ऐसे में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी कहां पीछे रहने वाली थी. मानुषी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वैलेंटाइन के साथ फोटो शेयर की है. ये वैलेंटाइन कोई और नहीं बल्कि मानुषी की मम्मी हैं.

इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ बेहद ही प्यारी फोटो डालते हुए एक सुंदर सा कैप्शन भी लिखा हुआ हैं. अपने काम में बिजी मानुषी भले ही अपनी वैलेंटाइन मां के साथ समय ना बिता पाई हो लेकिन उन्होनें सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यार को मां तक पहुंचा ही दिया. अपने पिछले वैलेंटाइन डे के दिनों को याद करते हुए मानुषी ने बताया, “मुझे याद है जब 14 फरवरी को मुझे गुलाब और चॉकलेट मिलते थे और मैं घर पर आकर उसे मां को देते हुए कहती थीं कि वह मेरा पहला प्यार हैं.” बता दें, मानुषी ने हाल ही में पूल साइड ब्लैक स्विमसूट में अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही मानुषी छिल्लर सोशल हैंडल पर 2 .7 मिलियन फॉलोवर्स के साथ पहले से ही सेंसेशन बनी हुई मानुषी की इन तस्वीरों के बाद उनके फैन फॉलोइंग और बढ़ गई हैं.

https://www.instagram.com/p/BfLafmfBKTA/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BfJXgnPhfEt/?taken-by=manushi_chhillar

ब्लैक बिकिनी में सुनहरी धूप का मजा लेती मानुषी छिल्लर की हॉट फोटो

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने पीरियड्स पर की खुलकर बात, महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन के लिए ऐसे कर रही हैं जागरूक

Tags

Advertisement