Inkhabar logo
Google News
कैसे बनी थीं सुष्मिता मिस यूनिवर्स, फाइनल राउंड में पूछा गया था ये सवाल

कैसे बनी थीं सुष्मिता मिस यूनिवर्स, फाइनल राउंड में पूछा गया था ये सवाल

मुंबई: सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। खबरे आ रही थी कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने शादी कर ली हैं लेकिन बाद में कंफर्म हो गया कि अभी दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ललित मोदी ने एक ट्वीट किया है इसमें उन्होंने अपने पहले ट्वीट को लेकर सफाई दी है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, कि ‘वह ये बात साफ़ करते हैं कि वो और अभिनेत्री सुष्मिता सेन फिलहाल एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं लेकिन जल्द ही दोनों शादी भी कर सकते हैं।’

बता दें, ललित मोदी ने अपने इस ट्वीट में अपने साथ सुष्मिता की कई पुरानी तस्वीरें साझा की है। वहीं दूसरी और सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज हासिल कर पूरे देश का नाम रोशन किया था। भारत की पहली मिस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है।लेकिन क्या आप जानते हैं किस कारण सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बन पाई? वो कौन सा सवाल था, जिसने इंडिया को पहली मिस यूनिवर्स दी, बताते हैं आपको इस खबर में।

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन

21 मई 1994 को जब सुष्मिता सेन ने पहली बार मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था और यह सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि पूरे देश की जीत थी। यह पहली बार हुआ था कि जब भारत ने इस टाइटल को अपने नाम किया था। इस कॉन्टेस्ट में टॉप 6 राउंड में सुष्मिता से एक ऐसा सवाल पूछा गया था जिसने पहले ही हर किसी का दिल जीत लिया था।

सुष्मिता से पूछा गया था ये सवाल

सुष्मिता से पूछा गया था- अगर आपके पास पैसा और वक्त होगा तो क्या आप एडवेंचर करना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था – ‘मुझे लगता है कि एडवेंचर वो है जो आप अंदर से फील करते हैं। मुझे बच्चों के साथ वक्त बिताना पसंद है, तो मुझे कभी मौका मिला तो मैं उनके साथ समय बिताऊंगी। और यही मेरे लिए सबसे बड़ा एडवेंचर होगा।

इसके बाद फाउनल राउंड में उनसे पूछा गया था कि आपके लिए एक महिला होने का सार क्या है?’ एक्ट्रेस ने कहा था – ‘सिर्फ एक महिला होना ही मेरे लिए भगवान का गिफ्ट है, जिसकी हम सभी को तारीफ़ करनी चाहिए। बच्चे की उत्पत्ति मां से होती है, जो एक महिला है। एक महिला ही पुरुष को सिखाती है कि केयरिंग करना, शेयरिंग करना और प्यार करना क्या होता है। यही एक महिला होने का सार है।’ सुष्मिता के इस जवाब से उन्हें मिस यूनिवर्स का टाइटल मिला था।

 

पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…

Tags

femina miss india universemiss universemiss universe 1994 sushmita senmiss universe 2016miss universe 2017miss universe from indiasushmitaSushmita Sensushmita sen in miss universe finalesushmita sen interviewsushmita sen interview miss universesushmita sen miss india 1994sushmita sen miss universesushmita sen miss universe 1994sushmita sen miss worldsushmita sen story behind miss universesushmita sen story miss indiauniverse
विज्ञापन