Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Miss Universe: शैनिस पलासियोस ने जीता ‘मिस यूनिवर्स 2023’ का खिताब, जीत के बाद आंखें हुई नम

Miss Universe: शैनिस पलासियोस ने जीता ‘मिस यूनिवर्स 2023’ का खिताब, जीत के बाद आंखें हुई नम

नई दिल्लीः मिस यूनिवर्स के नाम का खुलासा हो चुका है। एक भव्य कार्यक्रम में शेनिस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2023 खिताब का विजेता घोषित किया गया है। उन्हें पूर्व विजेता – यूएसए की आर’बोनी गेब्रियल द्वारा ताज पहनाया गया। मंच पर मौजूद लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की। जीत के बाद भावुक हुई शैनिस […]

Advertisement
Miss Universe: शेनिस पलासियोस ने जीता 'मिस यूनिवर्स 2023' का खिताब, जीत के बाद आंखें हुई नम
  • November 19, 2023 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः मिस यूनिवर्स के नाम का खुलासा हो चुका है। एक भव्य कार्यक्रम में शेनिस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2023 खिताब का विजेता घोषित किया गया है। उन्हें पूर्व विजेता – यूएसए की आर’बोनी गेब्रियल द्वारा ताज पहनाया गया। मंच पर मौजूद लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की।

जीत के बाद भावुक हुई शैनिस

शैनिस पलासियोस मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली निकारागुआन महिला हैं। इस खिताब को अपने नाम करने के बाद वे बेहद खुश दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें हलचल का कार्य कर रही है। इन फोटोज में वे जीत के बाद भावुक नजर आ रही हैं। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप रहीं, हालांकि थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड को फर्स्ट रनर-अप का खिताब दिया गया। ।

टॉप 20 फाइनलिस्ट में शामिल थी श्वेता शारदा

इस साल चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा ने मिस यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में जगह बनाई। बता दें कि इस वर्ष पाकिस्तान ने भी पहली बार मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेकर अपना डेब्यू किया। इस साल 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 84 देशों और क्षेत्रों की प्रतियोगियों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला किया। इस प्रतियोगिता की मेजबानी अमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता जेनी माई और मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो के अलावा अमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता मारिया मेननोस द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें – http://World Cup 2023: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह भी वर्ल्ड कप फाइनल देखने पहुंचेंगे स्टेडियम

Advertisement