Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिस यूनिवर्स 2023 : Harnaaz Sandhu की ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान, भावुक हुई संधू

मिस यूनिवर्स 2023 : Harnaaz Sandhu की ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान, भावुक हुई संधू

मुंबई: मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत चुकी हरनाज कौर संधू अमेरिका में “मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट” में पहुंची थी। अभिनेत्री ने आर ‘बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान संधू ने फाइनल वॉक भी की। इस दौरान अभिनेत्री ख़ास ड्रेस में नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी […]

Advertisement
  • January 16, 2023 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत चुकी हरनाज कौर संधू अमेरिका में “मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट” में पहुंची थी। अभिनेत्री ने आर ‘बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान संधू ने फाइनल वॉक भी की। इस दौरान अभिनेत्री ख़ास ड्रेस में नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर हर कोई चौंक गया है।

भावुक हुई अभिनेत्री

मिस यूनिवर्स 2023 के स्टेज पर फाइनल वॉक करते हुए हरनाज संधू काफी भावुक नजर आई। संधू ने अपने आंसुओं को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो उन्हें बहने से रोक नहीं पाई। मिस यूनिवर्स के रूप में मंच पर वॉक करने के लिए हरनाज यूनिक गाउन में नजर आई थीं। जो खूबसूरत ब्लैक गाउन संधू ने कैरी किया था उसपर भारत की दो पूर्व मिस यूनिवर्स की तस्वीरें नजर आ रही थीं।

भारत के नाम कितनी बार ये ख़िताब ?

बता दें , मिस यूनिवर्स का खिताब भारत तीन बार जीतने में कामयाब रहा है। जानकारी के मुताबिक , इसकी शुरुआत 1994 में हुई थी और इसी साल बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इस खिताब को अपने नाम भी किया था और भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं। गौरतलब है कि , उनके बाद साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। भारत के खाते में मिस यूनिवर्स का तीसरा खिताब हरनाज संधू ने साल 2021 में दिलाया था।

ये है ताज की कीमत

रिपोर्ट के अनुसार , 2022 की मिस यूनिवर्स के ताज की कीमत 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 49 करोड़ रुपये तक है। बता दें , इस बार के ताज को काफी खास भी बताया जा रहा है। ‘फोर्स फॉर गुड’ नाम के इस ताज को मौवाड नाम की कंपनी ने ही तैयार किया है और ये ताज इस बात को दर्शाता है कि महिलाओं द्वारा तैयार किया गया भविष्य संभावनाओं की सीमाओं बिलकुल परे है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement