मुंबई: मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू आए दिन सुर्ख़ियों में रहती हैं। अब मिस यूनिवर्स के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में एक केस दायर किया गया है। एक्ट्रेस उपासना सिंह ने एक सिविल याचिका हरनाज के खिलाफ दायर की है। उपासन सिंह गुरुवार को अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचीं थीं। उपासना का आरोप है कि वह एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही थीं, जिसमें काम करने के लिए हरनाज ने हां कहा था। मगर अब उन्होंने मेरे फोन उठाने बंद कर दिए हैं। उनके पास हरनाज के खिलाफ सबूत भी हैं। अब कोर्ट के द्वारा उन्हें समन किया जाएगा।
दायर केस के अनुसार, वर्ष 2020 में हरनाज ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। उस दौरान उन्होंने संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो LLP के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस स्टूडियो को उपासना सिंह चलाती हैं। उपासना के अनुसार, उन्हें ‘बाई जी कुटणगें’ नाम से पंजाबी फिल्म बनानी थी। इस फिल्म में हरनाज लीड रोल में नजर आने वाली थी। एग्रीमेंट के तहत आर्टिस्ट को फिल्म की प्रोमोशनल एक्टिविटी के लिए मौजूद रहना था।
लेकिन मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज ने व्यवसायिक और कॉन्ट्रैक्चुअल वादा तोड़ दिया। उसने खुद को फिल्म कास्ट और क्रू से अलग कर लिया है। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज संधू खुद को बड़ी स्टार समझने लगी है। उसने हमारे फोन भी उठाने बंद कर दिए हैं। इस फिल्म के जरिए मुझे अपने बेटे को लॉन्च करना था, लेकिन हरनाज संधू के संपर्क न करने के कारण से उनका बड़ा नुकसान हुआ है। इसलिए हरनाज के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में केस दायर किया गया है।
उपासना सिंह ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर समीप कंग और प्रोड्यूसर्स ने भी हरनाज से संपर्क करने की कोशिश की थी, मगर सब नाकामयाब रहे। हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 बनी। इसके बाद उन्होंने एक भी मेल या टैक्सट का जवाब नहीं दिया। जिस कारण फिल्म को और इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स को भारी नुकसान हुआ। फिल्म की रिलीज की तारीख भी टालनी पड़ी। 27 मई 2022 से फिल्म की रिलीज 19 अगस्त के लिए टल गई। फिल्म की कास्ट और क्रू को फिल्म की देरी के चलते मीडिया के सवाल झेलने पड़े और गलत छवि बन गई है।
उपासना ने कहा है कि वह प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहली फिल्म पंजाबी में बनाना चाहती थी, लेकिन लगता है कि हरनाज संधू को पंजाबी इंडस्ट्री छोटी नजर आने लगी है। उन्हें लगता है कि वह सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए बनी है। हरनाज को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह कहां से है। उसे पंजाबी फिल्मों का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होना चाहिए। हरनाज ने उनकी फिल्म का एक पोस्ट भी शेयर किया था। वहीं उन्होंने पब्लिकली फिल्म के बारे में बात करने से मना कर दिया।
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…