Advertisement

Miss teen Diva: जयपुर की मन्नत सिवाच बनीं मिस टीन डीवा

Miss teen Diva: नई दिल्ली. Miss Teen Diva 2021: खबर मिस टीन डीवा कांटेस्ट से है. जहाँ, मिस टीन डीवा 2021 का खिताब जयपुर की मन्नत ने अपने नाम किया है. बता दें कि Miss Teen Diva 2021 का आयोजन किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुरुग्राम में हुआ था. और इसमें 35 कंटेस्टेंट ने भाग लिया था. […]

Advertisement
Miss teen Diva: जयपुर की मन्नत सिवाच बनीं मिस टीन डीवा
  • January 6, 2022 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Miss teen Diva:

नई दिल्ली. Miss Teen Diva 2021: खबर मिस टीन डीवा कांटेस्ट से है. जहाँ, मिस टीन डीवा 2021 का खिताब जयपुर की मन्नत ने अपने नाम किया है. बता दें कि Miss Teen Diva 2021 का आयोजन किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुरुग्राम में हुआ था. और इसमें 35 कंटेस्टेंट ने भाग लिया था.

जयपुर की मन्नत ने जीता मिस टीन डीवा 2021 का खिताब

देश में कई ब्यूटी कांटेस्ट होते हैं इसी श्रेणी में इस वर्ष मिस टीन डीवा कांटेस्ट 2021 का आयोजन किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुरुग्राम में किया गया. इसमें देश की कई किशोरियों ने जिनकी उम्र 14 से 19 साल के बीच थी. इस प्रतियोगिता का खिताब और इसका ताज जयपुर की ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली मन्नत सिवाच के सर सजा है.

मिस टीन इंटरनेशनल 2022 का प्रतिनिधित्व करेंगी मन्नत

Miss Teen Diva 2021 का खिताब जीतने के बाद से ही अब मन्नत की चौतरफा तारीफें हो रही हैं. और अब ऐसे में खबर है कि अब मन्नत विश्व के सबसे बड़े तीन पेजेंट मिस टीन इंटरनेशनल 2022 का प्रतिनिधित्व करेंगी. बता दें कि मन्नत सिवाच फिलहाल जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल, जयपुर में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा हैं. मन्नत को परिवार का आर्मी बैग्राउंड मिला है. जिसके चलते वे बेहद ही अनुशासनात्मक व दृढ संकल्पी हैं. इसके साथ ही वे पढ़ाई में भी अव्वल हैं.

यह भी पढ़ें:

India Corona Update : दोगुने रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, एक दिन में 90,000 से अधिक नये केस

Advertisement