Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Miss India Niharika Singh- Nawazuddin Siddiqui #MeToo: मिस इंडिया निहारिका सिंह ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर जबरन पकड़ने का लगाया आरोप

Miss India Niharika Singh- Nawazuddin Siddiqui #MeToo: मिस इंडिया निहारिका सिंह ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर जबरन पकड़ने का लगाया आरोप

Miss India Niharika Singh- Nawazuddin Siddiqui #MeToo: पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने एक्टर और अपने पहले बॉयफ्रेंड नवाजउद्दीन सिद्दीकी पर मी टू आंदोलन के तहत आरोप लगाया है. निहारिका सिंह ने एक पोस्ट के जरिए कहा है कि अपने स्ट्रगलिंग पीरियड के दौरान नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें उनके घर पर जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की थी. निहारिक सिंह अपने आप को छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रही थी लेकिन नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें जाने नहीं दिया.

Advertisement
former miss india and actress niharika singh call out me too story
  • November 10, 2018 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में मी टू आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. 2008 में तनुश्री दत्ता ने अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना जिक्र करते ही इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी. एक्टर नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद एक के बाद कई महिलाओं ने इंडस्ट्री में छुपे घिनौने चेहरों का पर्दाफाश किया. अब पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री निहारिका सिंह ने अपनी मी टू स्टोरी शेयर की.

उन्होंने एक लंबे पोस्ट में फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए अपने अनुभवों को लिखा. इस पोस्ट में, उन्होंने अपने मॉडलिंग के दिनों और उसके एक्टर के रूप में संघर्ष करने के बारे में लिखा. इस पोस्ट में, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फिल्म निर्माता भूषण कुमार के बारे में भी बात की.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में उन्होंने लिखा- जब मैं घर पर थी तो नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने मैसेज कर मझे बुलाया क्योंकि वो मेरे घर के पास ही थे. मैंने उन्हें घर पर बुलाया लेकिन जैसे ही मैंने दरवाजा खोला, तो उसने मुझे पकड़ लिया. मैंने उसे धक्का देने की कोशिश की लेकिन वह जाने नहीं दे रहा था. हिम्मत दिखाने के बाद, मैनें अपने आप को उसकी पकड़ से छुड़ा लिया.

उसने मुझे बताया था उसका सपना है कि उसकी पत्नी कोई मिस इंडिया या एक्ट्रेस हो. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अफेयर कई महिलाओं के साथ था. उनमें से एक ने मुझे अपने फोन से कॉल कर मुझ पर चिल्लाना भी शुरू किया. बता दें, नवाजउद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड में अपनी उम्दा अभिनय के लिए जाने जाते है.

Aamir Khan on #Metoo: करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आमिर खान मी टू पर बोले- बॉलीवुड से ऐसे लोगों को साफ होना जरूरी

#MeToo: राफेल एयरक्राफ्ट बनाने वाली दसॉल्ट एविएशन का निकला सुहेल सेठ से कनेक्शन, कंपनी हर साल देती थी 1.4 करोड़ रुपये

Tags

Advertisement