Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Miss Africa 2018 Hair Catches Fire Video: मिस अफ्रीका 2018 का टाइटल जीतते ही डोरकास कैसिंडे के जल गए बाल

Miss Africa 2018 Hair Catches Fire Video: मिस अफ्रीका 2018 का टाइटल जीतते ही डोरकास कैसिंडे के जल गए बाल

Miss Africa 2019 Hair Catches Fire Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जहां ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीत रही मिस अफ्रीका के बालों में आग लग गई. हाल ही में नाइजीरिया में मिस अफ्रीका 2018 चुनी गई डोरकास कैसिंडे के साथ ब्यूटी पेजेंट के दौरान एक हादसा हो गया. सिर पर ताज सजने से पहले ही स्टेज पर चली आतिशबाजी की वजह से उनके बालों में आग लग गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
miss africa 2019 hair catches fire during crown presentation ceremony
  • January 2, 2019 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दुनियाभर में ब्यूटी पेजेंट हर साल आयोजित किए जाते है. हर साल कोई नई प्रतिभागी ब्यूटी पेजेंट का ताज अपने सिर पर सजा कर अपने देश का नाम रोशन करती है. लेकिन इन्ही ब्यूटी पेंजेट में कई बार हादसे भी देखने को मिलते है. ऐसा ही एक हादसे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो अफ्रीका का है जहां 31 दिसंबर 2018 की रात मिस अफ्रीका 2018 के नाम की घोषणा होने जा रही थी.

मिस कांगो डोरकास कासिंडे हाल ही में मिस अफ्रीका 2018 प्रतियोगिता की विजेता के रूप में चुनी गई. स्टेज पर खड़ी मिस कांगो डोरकास कासिंडे के नाम की घोषणा होने के बाद, स्टेज पर आतिशबाजियां शुरु हो गई. हालांकि, यह आतिशबाजी कांगो डोरकास कैसिंडे के लिए भारी पड़ गई. सिर पर ताज सजने से पहले ही डोरकास कासिंडे के बालों में आग लग गई थी. ये आग आतिशबाजियों की वजह से लगी जिसकी एक चिंगारी सीधा उनके सिर के बालों पर आ गिरी.

https://twitter.com/AfricaFactsZone/status/1078674738967429120

हालांकि, इस हादसे में डोरकास कैसिंडे को इस हादसे में ज्यादा नुकसान नही हुआ, बालों में आग पूरी तरह से लगने से पहले एक आदमी उनके पीछे कूद गया और उन्हें आग की लपटों को बाहर निकालने में मदद की. ब्यूटी क्वीन ने बाद में अपने सभी फैन्स को धन्यवाद दिया और कहा कि वह नई मिस अफ्रीका 2019 कालबार बनकर खुश हैं. ब्यूटी पेजेंट्स से अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते है. भारत में भी ऐसे कई मामले देखने को मिले है जिनके वीडियो खूब वायरल हुए.

Happy New Year 2019: भारत सहित दुनियाभर में ऐसे मना नए साल का जश्न, देखें वीडियो और फोटोज

Happy New Year 2019 Celebration: पूरी दुनिया सहित भारत में हुआ नए साल का दिल खोल के स्वागत, हर तरफ है जश्न का माहौल

https://www.youtube.com/watch?v=IbELxo-oPss

https://www.instagram.com/p/BsAO9EMBIUn/

https://www.instagram.com/p/Br9EBhJh40D/

https://www.instagram.com/p/Br6uqRUhNiY/

Tags

Advertisement