बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सोनी सूद, अतुल कुलकर्णी और डॉयरेक्टर कृष के बाद अब अभिनेत्री मिष्ठी चक्रवर्ती ने भी कंगना रनौत पर अब फिल्म मणिकर्णिका में अपनी मनमानी का इल्जाम लगाया है. फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी में काशीबाई का रोल करने वाली मिष्ठी चक्रवर्ती कह रही हैं कि कंगना ने फिल्म से उनके कई सीन्स काट दिए. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 50 करोड़ की कमाई कर चुकी है. मिष्टी चक्रवर्ती ने कंगना और इस फिल्म को लेकर कई और खुलासे किए हैं. मिष्टी ने बताया कि किस तरह उन्हें फिल्म से साइड कर दिया गया. मिष्टी चक्रवर्ती का कहना है जब वो फिल्म की शूटिंग के पहले फिल्म के डॉयरेक्टर से मिली थीं तब उन्हें उनके रोल के बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन ने बताया था कि रोल बहुत ही अच्छा है. फिल्म में काशीबाई का कैरेक्टर बहुत ही महत्वपूर्ण है. फिल्म में कई सीन्स की शूटिंग बहुत अच्छी हुई थी लेकिन बाद में उन सीन्स को कंगना ने काट दिया. मिष्ठी चक्रवर्ती ने कहा हैं कि मुझे पता भी नहीं था कि फिल्म की डॉयरेक्टर कंगना रनौत हैं.
फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी में काशीबाई का रोल निभा चुकीं मिष्ठी चक्रवर्ती ने ये भी साफ कहा है कि अगर उन्हें पहले से पता होता कि कंगना रनौत फिल्म ही फिल्म की डॉयरेक्टर होंगी तो वो फिल्म में काम भी नहीं करतीं.
फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. अब तक फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई कर ली. फिल्म में कंगना रनौत के काम की सब तरफ तारीफें हो रही हैं. लेकिन कंगना पर जिस तरह के इल्जाम मिष्ठी चक्रवर्ती ने लगाएं हैं पहले भी कुछ इसी तरह के इल्जाम एक्टर सोनू सूद और अतुल कुलकर्णी लगा चुके हैं. कंगना के फिल्म में ज्यादा हस्तक्षेप की वजह से सोनू सूद ने बीच में ही फिल्म छोड़ दी थी.
मनमोहन सिंह के जीवन में उनकी पत्नी गुरशरण से पहले भी एक लड़की थीं, वो…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए गए अभियान में…
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही.…
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर हो रही राजनीति में मायावती भी कूद गई…
दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार, 27 दिसंबर को झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा…
लोगों को प्यार मोहब्बत की ऐसी हवा लगी है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों…