Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mishti Chakravarty on Kangana Ranaut: फिल्म मणिकर्णिका में काशीबाई का रोल निभा रही मिष्ठी चक्रवर्ती ने कंगना रनौत पर लगाया उनके सीन्स काटने का इल्जाम

Mishti Chakravarty on Kangana Ranaut: फिल्म मणिकर्णिका में काशीबाई का रोल निभा रही मिष्ठी चक्रवर्ती ने कंगना रनौत पर लगाया उनके सीन्स काटने का इल्जाम

Mishti Chakravarty on Kangana Ranaut: फिल्म मणिकर्णिका में काशीबाई का रोल निभा रही मिष्ठी चक्रवर्ती ने कंगना रनौत पर लगाया उनके सीन्स काटने का इल्जाम. इससे पहले भी कंगना रनौत पर फिल्म में काम कर रहे सोनू सूद ने ऐसे ही आरोप लगाए थे. बाद में सोनू सूद ने इन्हीं वजहों से फिल्म छोड़ दी थी.

Advertisement
Mishti Chakravarty photo
  • January 30, 2019 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सोनी सूद, अतुल कुलकर्णी और डॉयरेक्टर कृष के बाद अब अभिनेत्री मिष्ठी चक्रवर्ती ने भी कंगना रनौत पर अब फिल्म मणिकर्णिका में अपनी मनमानी का इल्जाम लगाया है. फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी में काशीबाई का रोल करने वाली मिष्ठी चक्रवर्ती कह रही हैं कि कंगना ने फिल्म से उनके कई सीन्स काट दिए. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 50 करोड़ की कमाई कर चुकी है. मिष्टी चक्रवर्ती ने कंगना और इस फिल्म को लेकर कई और खुलासे किए हैं. मिष्टी ने बताया कि किस तरह उन्हें फिल्म से साइड कर दिया गया. मिष्टी चक्रवर्ती का कहना है जब वो फिल्म की शूटिंग के पहले फिल्म के डॉयरेक्टर से मिली थीं तब उन्हें उनके रोल के बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन ने बताया था कि रोल बहुत ही अच्छा है. फिल्म में काशीबाई का कैरेक्टर बहुत ही महत्वपूर्ण है. फिल्म में कई सीन्स की शूटिंग बहुत अच्छी हुई थी लेकिन बाद में उन सीन्स को कंगना ने काट दिया. मिष्ठी चक्रवर्ती ने कहा हैं कि मुझे पता भी नहीं था कि फिल्म की डॉयरेक्टर कंगना रनौत हैं.

फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी में काशीबाई का रोल निभा चुकीं मिष्ठी चक्रवर्ती ने ये भी साफ कहा है कि अगर उन्हें पहले से पता होता कि कंगना रनौत फिल्म ही फिल्म की डॉयरेक्टर होंगी तो वो फिल्म में काम भी नहीं करतीं.

https://www.youtube.com/watch?v=_HcOq4wcN7U

फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. अब तक फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई कर ली. फिल्म में कंगना रनौत के काम की सब तरफ तारीफें हो रही हैं. लेकिन कंगना पर जिस तरह के इल्जाम मिष्ठी चक्रवर्ती ने लगाएं हैं पहले भी कुछ इसी तरह के इल्जाम एक्टर सोनू सूद और अतुल कुलकर्णी लगा चुके हैं. कंगना के फिल्म में ज्यादा हस्तक्षेप की वजह से सोनू सूद ने बीच में ही फिल्म छोड़ दी थी.

Manikarnika Box Office Collection Day 6: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका छठे दिन कमा सकती है इतने करोड़

Kagana Ranaut Manikarnika Controversy: मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश के बयान पर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने दिया करारा जवाब

https://www.instagram.com/p/BrhntJ8lIhH/

https://www.instagram.com/p/BrfqCtkFzqE/

Tags

Advertisement