Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Misha Kapoor Cute Photo : मिशा कपूर दादी नीलिमा अजीम से सीख रहीं कथक, क्यूट फोटो जीत लेगी आपका दिल

Misha Kapoor Cute Photo : मिशा कपूर दादी नीलिमा अजीम से सीख रहीं कथक, क्यूट फोटो जीत लेगी आपका दिल

Misha Kapoor Cute Photo: मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो शेयर की है इस फोटो में मीरा की दादी नीलिमा अजीम पोती मिशा कपूर को कथक डांस सिखा रही हैं. आजकल नीलिमा अपनी पोती के साथ समय बिता रही हैं. इससे पहले भी इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

Advertisement
  • November 21, 2018 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बालीवुड डेस्क, मुंबई: शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक नई फोटो शेयर की है. इस फोटो में मीरा राजपूत की बेटी मिशा अपनी दादी नीलिमा अजीम के साथ कथक डांस सीख रही हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है की दोनों ही इस फोटो में बेहद ही क्यूट लग रहे हैं. मीरा राजपूत ने इस फोटो के कैप्शन में गुरु शिष्य परंपरा लिखा है. नीलिमा अजीम अपनी पोती मिशा के साथ आजकल काफी समय बिता रही हैं.

मीरा कपूर राजपूत अपने इंस्टाग्राम पर पेज हमेशा एक्टिव रहती हैं. इससे पहले भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी बेटी मिशा और पति शाहिद कपूर के साथ फोटोज शेयर की है. मीरा और शाहिद की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. इन दोनों के 2 बच्चे हैं. इसी साल सितंबर में मीरा ने अपने बेटे जैन कपूर को जन्म दिया था.  

https://www.instagram.com/p/Bc9szsoFG8V/

शाहिद कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया है. शादी के बाद शाहिद की बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म पद्मावत में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उन्होंने जबरस्त एक्टिंग कर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. हाल ही में शाहिद ने बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में काम किया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई. अभी शाहिद कपूर तमिल फिल्म कबीर सिंह के हिन्दी वर्जन पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Batti Gul Meter Chalu special screening: बत्ती गुल मीटर चालू की स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत चमकीं

मीरा राजपूत शाहिद कपूर से करती हैं बेइंतहा मोहब्बत, प्यार करने वालों को दी सलाह

 

https://www.youtube.com/watch?v=mzEN7WQLYKI

Tags

Advertisement