Advertisement

Mirzapur: ‘मिर्जापुर 3’ इस बार करेगी दमदार कहानी पेश, अली फजल ने बताई इस सीजन की खूबियां

मुंबई: दर्शक वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चाहे कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) हों या शरद (अंजुम शर्मा), दर्शक इन सभी से सीधे संवाद करते हैं. दो बेहतरीन सीज़न के बाद सीरीज़ थोड़े तीखे तीसरे सीज़न के साथ लौटी है, और मिर्ज़ापुर की स्टार कास्ट को मंगलवार को मुंबई में […]

Advertisement
Mirzapur: ‘मिर्जापुर 3’ इस बार करेगी दमदार कहानी पेश, अली फजल ने बताई इस सीजन की खूबियां
  • March 20, 2024 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: दर्शक वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चाहे कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) हों या शरद (अंजुम शर्मा), दर्शक इन सभी से सीधे संवाद करते हैं. दो बेहतरीन सीज़न के बाद सीरीज़ थोड़े तीखे तीसरे सीज़न के साथ लौटी है, और मिर्ज़ापुर की स्टार कास्ट को मंगलवार को मुंबई में एक निजी वीडियो कार्यक्रम में देखा गया और हर कोई आगामी सीज़न को लेकर उत्साहित था. बता दें कि अली फज़ल ने सीरीज़ की खूबियां गिनाईं और कहा कि नया सीज़न और भी मज़ेदार होगा.

दमदार कहानी और वर्चस्व की लड़ाई मिलेगी देखने कोMirzapur 3: धमाकेदार होगी मिर्जापुर 3 की कहानी, कालीन भैया लेंगे बदला,  रिवील हुई तीसरे पार्ट की स्टोरी - Mirzapur 3 The story of Mirzapur 3  revealed mirzapur 3 pankaj tripathi ali

श्वेता त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा समेत मिर्ज़ापुर के सभी सितारे एक साथ आए. इस सीरीज के बारे में अभिनेता अली फजल ने कहा कि “आखिरकार हम वापस आ गए है, सीरीज का तीसरा सीजन दर्शकों के लिए और अधिक मसाला पेश करने वाला है”. बता दें कि उन्होंने ये भी कहा कि तीसरा सीज़न पहले दो सीज़न की तरह ही मज़ेदार होगा, इस सीरीज में कुछ नए किरदार आएंगे, लेकिन कुछ पुराने किरदार भी अलविदा कह देने वाले है. दरअसल मिर्ज़ापुर सीरीज़ को राजा कालीन भैया और गुड्डू और बबलू की कहानी है. दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई है, और आप राजनीति और अर्थशास्त्र की गंध महसूस कर सकते हैं.

फर्स्ट लुक पोस्टर ने दर्शको का बढ़ाया उत्साहMirzapur 2 Review: दमदार कहानी, धांसू डायलॉग्स लेकिन कमजोर क्लाइमेक्स करेगा  निराश - Mirzapur Season 2 Review Release Updates Pankaj Tripathi Ali Fazal  hyper violent show tmov - AajTak

बता दें कि लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को मिर्जापुर 3 का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया, और पोस्टर में एक सिंघासननुमा कुर्सी भी है, जिसमें आग लगी हुई है. दरअसल इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘सिंहासन पर अपना दावा पेश करते हुए, गुड्डु और गोलू एक नए दावेदार के खिलाफ खड़े हैं. क्या वो आग से गुजरेंगे या सत्ता की कुर्सी को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश करने को तैयार है’.

Tech News: WhatsApp में आया काम का फीचर, जानकर होंगे हैरान

Advertisement