बॉलीलुड डेस्क, मुंबई. ज्यादा समय नहीं हुआ जब अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बड़े गर्व के साथ कहा था कि वो एक गृहिणी होने पर गर्व महसूस करती हैं और घर में रहकर बच्चों को संभालना उन्हें बहुत पसंद है. उन्होंने ये भी कहा था कि वो नहीं चाहती की अपनी बेटी के साथ बस एक घंटा बिताएं और काम पर चली जाएं.
अपने इस बयान के लिए मीरा को बहुत प्रशंसा मिली थी. लेकिन हाल ही में मीरा अपने दोनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर जिस अंदाज में दिखीं वो उनके बयान के बिल्कुल उलटा था. मीरा अपने दोनों बच्चों मिशा और जैन और उन बच्चों की दो नैनियों के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं. सोशल मीडिया पर मीरा की ये वीडियो आते ही फैन्स उनसे नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
ज्यादातर ट्रोलस में यही बताया गया कि कैसे मीरा अपने ही कुछ सालों पहले दिए गए बयान से पलट गई हैं. मीरा की क्लास लगाते हुए ट्रोलर्स ने कहा कि मीरा ने बच्चे को नैनी के पास छोड़ने और खुद काम पर जाने के लिए करीना कपूर की बुराई की थी. लेकिन अब खुद एक गृहिणी होकर भी उन्होंने दो नैनी रखी हैं और खुद शाहिद के पैसे पर अपने लुक्स को सुधारने में फ्री टाईम के मजे ले रही हैं. एक ट्रोलर ने कहा, ‘करीना काम करती है इसलिए उन्हें नैनी की जरूरत है लेकिन एक गर्व करने वाली गृहिणी को भी अपने दो पपीज (कुत्ते के बच्चे) के लिए दो नैनी चाहिए. ये अपने बयान पर कभी नहीं टिकती’.
Misha Kapoor Cute Photo : मिशा कपूर दादी नीलिमा अजीम से सीख रहीं कथक, क्यूट फोटो जीत लेगी आपका दिल
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…