Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mira Rajput Trolled: अपने ही बयान से फिरीं मीरा राजपूत की सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली, ट्रोलर्स ने उनके बच्चों को बताया Puppies

Mira Rajput Trolled: अपने ही बयान से फिरीं मीरा राजपूत की सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली, ट्रोलर्स ने उनके बच्चों को बताया Puppies

Mira Rajput Trolled: मीरा राजपूत अपने दो बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं. उनकी इस वीडियो पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है. वीडियो में मीरा राजपूत के दोनों बच्चों को अलग-अलग नैनी संभालती दिख रही हैं. इसी के बाद फैन्स ने मीरा को उनका पुराना बयान याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो एक गृहिणी है और उन्हें बच्चे संभालना पसंद है.

Advertisement
Mira-Rajput
  • November 24, 2018 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीलुड डेस्क, मुंबई. ज्यादा समय नहीं हुआ जब अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बड़े गर्व के साथ कहा था कि वो एक गृहिणी होने पर गर्व महसूस करती हैं और घर में रहकर बच्चों को संभालना उन्हें बहुत पसंद है. उन्होंने ये भी कहा था कि वो नहीं चाहती की अपनी बेटी के साथ बस एक घंटा बिताएं और काम पर चली जाएं.

अपने इस बयान के लिए मीरा को बहुत प्रशंसा मिली थी. लेकिन हाल ही में मीरा अपने दोनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर जिस अंदाज में दिखीं वो उनके बयान के बिल्कुल उलटा था. मीरा अपने दोनों बच्चों मिशा और जैन और उन बच्चों की दो नैनियों के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं. सोशल मीडिया पर मीरा की ये वीडियो आते ही फैन्स उनसे नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BqgjG1xD1Ac/?utm_source=ig_embed

ज्यादातर ट्रोलस में यही बताया गया कि कैसे मीरा अपने ही कुछ सालों पहले दिए गए बयान से पलट गई हैं. मीरा की क्लास लगाते हुए ट्रोलर्स ने कहा कि मीरा ने बच्चे को नैनी के पास छोड़ने और खुद काम पर जाने के लिए करीना कपूर की बुराई की थी. लेकिन अब खुद एक गृहिणी होकर भी उन्होंने दो नैनी रखी हैं और खुद शाहिद के पैसे पर अपने लुक्स को सुधारने में फ्री टाईम के मजे ले रही हैं. एक ट्रोलर ने कहा, ‘करीना काम करती है इसलिए उन्हें नैनी की जरूरत है लेकिन एक गर्व करने वाली गृहिणी को भी अपने दो पपीज (कुत्ते के बच्चे) के लिए दो नैनी चाहिए. ये अपने बयान पर कभी नहीं टिकती’.

Misha Kapoor Cute Photo : मिशा कपूर दादी नीलिमा अजीम से सीख रहीं कथक, क्यूट फोटो जीत लेगी आपका दिल

Shahid kapoor Son Zain Kapoor Photo: शाहिद कपूर के बेटे जैन कपूर की पहली फोटो आई सामने, मीरा राजपूत ने दिखाया ऐसे संसार

Tags

Advertisement