Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पत्नी मीरा राजपूत संग रोमांटिक अंदाज में फोटो क्लिक कराते नजर आए शाहिद कपूर

पत्नी मीरा राजपूत संग रोमांटिक अंदाज में फोटो क्लिक कराते नजर आए शाहिद कपूर

शाहिद कपूर इन दिनों बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन और अर्जुन रेड्डी के वर्कशॉप और रीडिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में वे पत्नी मीरा राजपूत के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आए. मीरा राजपूत ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
Shahid Kapoor And Mira Rajput
  • September 1, 2018 12:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत अपने रिश्ते और परिवार को लेकर काफी सजग नजर आते हैं. दोनों एक दूसरे के बीच की करीबियां जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. मीरा राजपूत ने पति संग रोमांटिक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो में शाहिद कपूर बढ़ी हुई दाड़ी में नजर आ रहे हैं. शाहिद ने चश्मा पहना है तो वहीं मीरा राजपूत ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. दोनों की यह फोटो काफी रोमांटिक अंदाज में क्लिक की गई है.

मीरा राजपूत किस करने के अंदाज में नजर आ रही हैं. उनके इस अंदाज में हजार शब्द समेटे जा सकते हैं. इस फोटो में यह संयुक्त परिवार नहीं है. मीरा और शाहिद अपनी बेटी मीशा का फोटो भी समय-समय पर शेयर करते हैं. यह परिवार अभी और भी बड़ा होने जा रहा है. मीरा राजपूत प्रेग्नेंट हैं ऐसे में शाहिद कपूर भी उनका खास ख्याल रख रहे हैं. शाहिद कपूर औऱ मीरा राजपूत की शादी जुलाई 2015 में हुई थी. इसके बाद अगस्त 2016 में मीशा का जन्म हुआ. मीशा ने हाल ही में अपना दूसरा जन्मदिन मनाया है.

शाहिद कपूर इन दिनों काफी व्यस्त हैं ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी मीरा और बेटी मीशा को वक्त देने के लिए पटर्निटी लीव पर जाने का मन बनाया है. वे सप्ताह भर की पर्टिनिटी लीव पर रहेंगे और पत्नी संग समय बिताएंगे. शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ रिलीज के लिए तैयार है वहीं साउथ की हिंदी रीमेक ‘अर्जुन रेड्डी’ के वर्कशॉप और रीडिंग का काम भी चल रहा है. ऐसे में शाहिद कपूर ने व्यस्तता में से पत्नी के लिए कुछ दिन की छु्ट्टी लेने का मन बनाया है.

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत बेटी मीशा का हाथ थाम पहुंचीं स्कूल, कैमरे में कैद हुई मां-बेटी की खूबसूरत तस्वीर

दो साल की हुई शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लाडली मीशा, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

https://www.instagram.com/p/BnJNBnVHbUl/?taken-by=mira.kapoor

https://www.instagram.com/p/BnDV34NFvJn/?taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/BmyOhNtFWn4/?taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/Bmuw_aUlZ4f/?taken-by=shahidkapoor

Tags

Advertisement