Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद कपूर के बिना इवेंट में पहुंचीं पत्नी मीरा राजपूत को लोगों ने किया इग्नोर !

शाहिद कपूर के बिना इवेंट में पहुंचीं पत्नी मीरा राजपूत को लोगों ने किया इग्नोर !

मीरा राजपूत आमतौर पर शाहिद कपूर और बेटी मीसा के साथ किसी भी इवेंट में नजर आती हैं लेकिन एक अवार्ड फंक्शन में वो पति शाहिद कपूर के बीहाफ पर अवार्ड लेने पहुंचीं सूत्रों के मुताबिक इस अवार्ड फंक्शन में लोगों ने उन्होंने इग्नोर किया.

Advertisement
meera rajput
  • March 15, 2018 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  वैसे तो मीरा राजपूत शाहिद कपूर के बिना कभी किसी इवेंट में नजर नहीं आती हैं. लेकिन एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान वो अकेले पहुंचीं. दरअसल शाहिद कपूर के गैरमौजूदगी में मीरा उनके बीहाफ पर अवार्ड लेने पहुंची थीं. इस इवेंट के दौरान को अकेले ही एक टेबल पर बैठी रहीं और कुछ लोगों को छोड़ दें तो किसी ने मीरा को नोटिस ही नहीं किया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मीरा शांति से एक टेबल पर बैठी थीं. वो शाहिद कपूर के बीहाफ पर इवेंट में अवार्ड लेने के लिए गई थीं.  शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके चलते वो इस इवेंट में आ नहीं पाए और अवार्ड लेने के लिए उनकी जगह पत्नी मीरा राजपूत पहुंचीं. सूत्र के मुताबिक इस इवेंट में कुछ लोगों को छोड़ दें तो कोई भी मीरा के पास हेलो तक करने के लिए नहीं पहुंचा, और मजेदार बात ये है कि मीरा को इग्नोर करने वालों में वो लोग भी थे जिन्होंने पिछले साल शाहिद के जन्मदिन की पार्टी में भाग लिया था. हालांकि मीरा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था.’

मीरा राजपूत कम ही लोगों के साथ घुलती मिलती नजर आती हैं. अपने परिवार के साथ वो ज्यादा समय बिताती दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया पर मीरा काफी एक्टिव रहती हैं बेटी और शाहिद के साथ अपनी तस्वीरें यहां साझा करती हैं. 

सलमान खान के घर में धारदार हथियार के साथ घुसी लड़की ने दी आत्महत्या करने की धमकी और फिर

Photo: हाथी के साथ दोस्ती करते नजर आए जंगली विद्युत जामवाल, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

 

 

Tags

Advertisement