Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mira Rajput on shahid kapoor Birthday: पति शाहिद कपूर को इस रोमांटिक फोटो के साथ मीरा राजपूत ने विश किया बर्थडे

Mira Rajput on shahid kapoor Birthday: पति शाहिद कपूर को इस रोमांटिक फोटो के साथ मीरा राजपूत ने विश किया बर्थडे

Mira Rajput on shahid kapoor Birthday: शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपुत ने सोशल साइट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में वह पति शाहिद के साथ बेहद ही रोमांटिक नजर आ रही हैं. मीरा ने 25 दिसंबर को आए उनके बर्थडे की बधाई दी है. इस फोटो पर इनके सभी फैन्स ने भी शाहिद को इस खास दिन की बधाई दी.

Advertisement
Mira Rajput on shahid kapoor Birthday
  • February 26, 2019 12:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई: एक्टर शाहिद कपूर के बर्थडे पर उनकी वाइफ मीरा राजपुत ने बेहद ही खास अंदाज में उनको बधाई दी है. दरअसल कल यानी की 25 दिसबंर को शाहिद का जन्मदिन था. इस खास मौके पर मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहिद के साथ की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में मीरा ने उन्हें बर्थडे की बधाई दी है. यही नहीं इस कैप्शन के जरिये उन्होंने शाहिद की जमकर तारीफ भी की है. यही नहीं खुद शाहिद ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इनकी सभी फोटो पर दर्शकों ने शाहिद के जन्मदिन की बधाई दी है.

मीरा राजुपत और शाहिद की शादी हुए काफी समय हो चुका है. इन दोनों को बेहद ही क्यूट बच्चें भी हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. सभी फोटो में इनकी फैमली बेहद ही सुदंर दिखाई दे रही थी. शाहिद की शादी के बाद भी लड़कियां इन्हें पसंद करती हैं. जी हां शादी से पहले शाहिद को सबसे ज्यादा लड़कियां की पसंद करती रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BuTvHJpnQpz/

https://www.instagram.com/p/BuTy3EFA_5y/

शाहिद कपूर के फिल्म करियर की बात करें तो इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इनके बेस्ट अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. थोड़े दिन पहले भी आई इनकी फिल्म मीटर गुल बत्ती चालू में भी इनको काफी पसंद किया था. शाहिद सभी तरह के रोल को बेहत ही ईमानदारी से अदा करते हैं.

Shahrukh Khan Amitabh Bachchan Video: फिल्म बदला के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को बताया सबका बाप

Asus ZenFone 6 Launch: आसुस जेनफोन 6 की लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा, इन फीचर्स के साथ दे सकता है दस्तक

Tags

Advertisement