बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा राजपुत अपने 2 बच्चें का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मीरा की गोद भराई की रस्म पुरी हुई है. मीरा और शाहिद ने शादी कर सबको बताया की अरेंज मेरिज भी रोमांटिक होती है. मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी और शाहिद की फोटो शेयर की है जिसमे वह शाहिद कपूर के गले लगती नजर आ रही है. साथ ही मीरा ने बहुत प्यारा सा कैप्शन लिखा है. मीरा ने लिखा उसे पाना जो तुम्हें किस करे हग करें उसे फिर कभी जाने ना दो. दोनों अक्सर एक दूसरे को प्यार से देख रहे होते हैं. दोनों की जोड़ी को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि दोनों की अरेंज मैरिज हुई है. वहीं शाहिद कपूर और मीरा राजपुत के फैंस उनको सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ देखाना चाहते हैं. खबरें आ रही है कि मीरा कपूर अपने दूसरे बेबी के बाद शाहिद कपूर के साथ फिल्मों में डेब्यू करती हुई नजर आएंगी.
वहीं खबरें आ रही है कि शाहिद कपूर और मीरा राजपुत ने विज्ञापन के लिए शूट किया है कि कहा जा रहा है कि मीरा और शाहिद ने 2 विज्ञापन का शूटि किया है. पहला विज्ञापन बच्चों का विज्ञापन है वहीं दुसरा विज्ञापन घर के समान का है. कहा जा रहा है कि दोनों कपल ने ऐड शूट कर लिया है.
हाल ही में मीरा राजपूर के लिए शाहिद कपूर ने बेबी शावर का रस्म पूरा किया है. इस खास मौके पर कई लोग शामिल हुए लेकिन इस पूरी पार्टी में शाहिद और मीरा की बेटी मीशा कहीं भी नजर नहीं आईं है. मीशा का जन्म 2016 में हुआ है. तैमूर अली खान की तरह मीशा कपूर भी पॉपुलर स्टार किड हैं.
Mira Rajput Kapoor photos: मीरा राजपूत कपूर की 35 हॉट, क्यूट और सुंदर फोटो
Photo: शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत को तोहफे में दिया 55 करोड़ कीमत का घर
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…