Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रेगनेंट पत्नी मीरा राजपूत की केयर में कोई कमी नहीं छोड़ रहे शाहिद कपूर, हाथ थामे दोनों की दिखी क्यूट केमिस्ट्री

प्रेगनेंट पत्नी मीरा राजपूत की केयर में कोई कमी नहीं छोड़ रहे शाहिद कपूर, हाथ थामे दोनों की दिखी क्यूट केमिस्ट्री

मीरा राजपूत इन दिनों अपनी प्रेगमेंसी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. शाहिद कपूर और मीरा राज पूर जल्द दूसरी बार पेरेंट्स बनने नज रहे हैं. शाहिद और मीरा को बीती रात बांद्र में स्पोर्ट किया है. शाहिद मीरा राजपूर का बेहद ख्याल रखते नजर आ रहे हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
shahid-kapoor-mira-rajput-cute-photo.
  • September 5, 2018 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बी-टाउन की क्यूट जोड़ी में शामिल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत जल्द दूसरी बार माता पिता बनने जा रहे हैं. मीरा राजपूत इन दिनों अपनी प्रेग्मेंसी काफी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. खबरों की माने तो मीरा राजपूत का आखिरी महिना चल रहा है. जल्द ही उनके घर में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. बीती रात मीरा राजपूर औऱ शाहिद कपूर को बांद्र मुंबई में स्पॉट किया गया.

इस दौरान दोनों कपल काफी क्यूट केमिस्ट्री नजर आ रहे थी. शाहिद कपूर व्हाइट टी-शर्ट और शॉर्ट के साथ ब्लैक जैकिट पहने नजर आ रहे थे, वहीं मीरा राजपूर बेबी बंप के साथ ब्लू ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही थी. मीरा राजपूर काफी खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में साफ देका जा सकता है कि, कैसे शाहिद मीरा का ख्याल रख रहे हैं, और मीरा भी इस बात से काफी खुश हैं कि शाहिद उनका ख्याल रख रहे हैं.

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को लेकर काफी बिजी हैं. ऐसे में वह मीरा और बेटी मीशा को ज्यादा टाइम नहीं दे पाते, लेकिन जैसी ही टाईम मिलता है शाहिद फैमिली के साथ टाईम स्पैन करते नजर आते हैं. शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. शाहिद कपूर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम के साथ नजर आने वाले हैं. शाहिद कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू 21 सितंबर को रिलीज हो रही है.

फोटो सोर्स बॉलीवुड लाइफ

फोटो सोर्स बॉलीवुड लाइफ

फोटो सोर्स बॉलीवुड लाइफ

पत्नी मीरा राजपूत संग रोमांटिक अंदाज में फोटो क्लिक कराते नजर आए शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत बेटी मीशा का हाथ थाम पहुंचीं स्कूल, कैमरे में कैद हुई मां-बेटी की खूबसूरत तस्वीर

 

Tags

Advertisement