नई दिल्ली : विज्ञापनों की दुनिया में कई बार विवाद सामने आते हैं. इन विवादित विज्ञापनों की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है जो हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के विम प्रोडेक्ट का है. क्या है विवाद? दरअसल हाल ही में विम ने अपना नया प्रोडक्ट ‘विम ब्लैक’ इंट्रोड्यूस किया है. इस ‘विम ब्लैक’ […]
नई दिल्ली : विज्ञापनों की दुनिया में कई बार विवाद सामने आते हैं. इन विवादित विज्ञापनों की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है जो हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के विम प्रोडेक्ट का है.
दरअसल हाल ही में विम ने अपना नया प्रोडक्ट ‘विम ब्लैक’ इंट्रोड्यूस किया है. इस ‘विम ब्लैक’ की ख़ासिया ब्लैक यानी काले बर्तनों को साफ़ करने की बताई गई है. हालांकि इस विज्ञापन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह विज्ञापन कम और तंज ज़्यादा है. जहां इसे पेश करने का अंदाज़ अलग है. जहां काले रंग की बोतल में विम लिक्विड की पैकेजिंग की गई है. बताया जा रहा है कि ये प्रोडक्ट विशेष रूप से पुरुषों के लिए है. इसी बात को लेकर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के इस प्रोडक्ट पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. विज्ञापन देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स सवाल उठाने लगे कि क्या ये प्रोडक्ट केवल पुरुषों के लिए है? या विशेष तौर पर बस इसे पुरुष ही इस्तेमाल करेंगे?
बता दें, विज्ञापन में जिम का सेटअप है. एक लड़का शेखी बघारते हुए एक्सरसाइज कर रही लड़की को कहता है कि वह थक गया है क्योंकि उसने बर्तन धोने में अपनी मां की मदद की थी. तभी मॉडल मिलिंद सोमन आते हैं और युवक ‘विम ब्लैक’ ऑफर करते हैं. इस दौरान एक्टर कहते हैं, “पुरुषों के लिए विम ब्लैक, इजी टू क्लीन, मोर टू ब्रैग’ इसी प्रचार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर मीम्स की लाइन लग गई है. विज्ञापन का मजाक उड़ाया जा रहा है. कई लोग इसे ‘सेक्सिस्ट’ का टैग दे रहे हैं.
इस बीच विम ने स्पष्टीकरण भी जारी कर दिया है. प्रोडक्ट कंपनी का कहना है कि “हम ब्लैक पैक के बारे में गंभीर नहीं हैं, लेकिन हम पुरुषों के घर के कामों के बारे में बहुत गंभीर हैं!”
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव