नई दिल्ली : इस समय आमिर खान की लाल सिंह चढ्ढा विवादों में घिर गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकॉट की मांग की जा रही है. हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने इस बात पर दुःख भी जताया था हाल ही में फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी फिल्म बॉयकॉट करने पर जवाब दिया था. अब फिल्म के समर्थन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और अभिनेता-मॉडल ने आमिर खान का साथ दिया है. मिलिंद सोमन अब अभिनेता की फिल्म के सपोर्ट में बोलते नज़र आ रहे हैं.
कम शब्दों में ही मिलिंद सोमन ने आमिर खान के आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बेहद ही कम शब्दों में चल रहे बवाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वह लिखते हैं, ‘ट्रोल्स एक अच्छी फिल्म को नहीं रोक सकते।’ उन्होंने लाल सिंह चड्ढा और आमिर खान के समर्थन में मंगलवार को ये ट्वीट किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर हलचल और भी बढ़ गई.
मिलिंद सोमन के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की तो जैसे बाढ़ सी आ गई. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इतना ही नहीं लोग अब मिलिंद के इस ट्वीट को लेकर भी आमिर खान पर निशाना साध रहे हैं. बता दें, ये दूसरी बार है जब आमिर खान की किसी फिल्म को इतनी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले उनकी फिल्म पीके भी काफी विवादों में रही थी. इसमें हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के अपमान करने को लेकर आज भी लोग आमिर खान की फिल्मों का बॉयकॉट कर रहे हैं. नतीजन उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब हेटर्स और आलोचकों के निशाने पर है. मिलिंद सोमन के इस ट्वीट को लेकर यूज़र्स ने लिखा, ‘हमें चैलेंज कर रहे हो?’
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…