नई दिल्ली : पठान फिल्म पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा नेता हो या मंत्री फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर सभी लगातार हमलावर रहे हैं. विवाद फिल्म के टाइटल को लेकर भी बढ़ रहा है. जिसपर कई धार्मिक संगठन आपत्ति जता रहे हैं. इसी बीच मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन का रिएक्शन सामने आया है.
मॉडल मिलिंद सोमन ने शाहरुख़ खान की फिल्म के इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गाने पर लगे अश्लीलता के आरोपों पर अभिनेता ने बताया कि उन्हें अपना न्यूड फोटोशूट विवाद याद आ गया. जिसके लिए उनपर 14 सालों तक केस चला था. हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही है. मिलिंद के शब्दों में, ‘इस पर कोर्ट ही विचार करेगी कि ये कला है या अश्लीलता. इस मुद्दे को सुलझाना बेहद जरूरी है.’ उन्होंने आगे कहा- ‘कोई भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है इसमें मेरी जिंदगी के 14 साल निकल गए. सभी लोगों के पास बोलने की आजादी होनी चाहिए और हर किसी की अपनी राय होनी चाहिए. यदि कुछ आपत्तिजनक रहता है, तो इस पर कानून ही फैसला ले.’
विवाद शुरू हुआ 12 दिसंबर से जब पठान का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज़ हुआ, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की केमिस्ट्री दिखीं। वीडियो सॉन्ग में दीपिका का ग्लैमरस और बोल्ड लुक नजर आ रहा है। वहीं, गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसके बाद ये कंट्रोवर्सी शुरू हुई।
दरअसल यूपी में विपक्ष के नेताओं ने दक्षिणपंथी संगठनों व भाजपा पर पठान विवाद को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा- भगवा रंग किसी पार्टी या गुट का पेटेंट नहीं है. कांग्रेस नेता उदित राज ने एक समाचार चैनल से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कुछ लोग अपने निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं. रंग का किसी भी तरह का विचार या धर्म नहीं होता है. इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया के एक वर्ग की सोच को संकीर्ण बताया है. जानें क्यूं ये लोग आम इंसान की समस्याओं को अनदेखा करते हैं और इस तरह की बातों पर और धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करते रहते हैं. बता दें, समाजवादी पार्टी के नेता जफर अमीन डक्कू ने भी इस विवाद पर बात की है. उन्होंने रिलीज़ से पहले इस तरह के विवाद होने को सही नहीं बताया है.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…