52 साल के मिलिंद सोमन अपने से 27 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर ने रविवार सुबह मुंबई में शादी रचा ली. मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर के शादी की कुछ फोचो भी सामने आई हैं, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में शादी के मंडप में दिख रहे हैं.
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने अपने से 27 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर के साथ शादी कर ली है. मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर हिंदी रीति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई. मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर रविवार सुबह अपने परिवार और खास दोस्तों के सामने शादी के बंधन में बंधे. मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर की शादी की कुछ फोटो भी सामने आई हैं. शादी के दौरान मिलिंद सोमन और अंकिता दोनों व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखें. शादी में मिलिंद जहां सफेद रंग कुर्ता पायजामा में जच रहे हैं तो वहीं अंकिता सफेद रंग की ट्रेडिशनल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
मिलिंद सोमन और अंकिता सोमन पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि मिलिंद सोमन का उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से ब्रेकअप हो गया है, लेकिन इसके बाद दोनों की शादी की खबरें आने लगी. शादी से पहले मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर के, संगीत, मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. इनमें से मिलिंद और अंकिता का एक वीडियो काफी वायरल भी हुआ. इस वीडियो में मिलिंद सोमन और अंकिता जमकर एंजॉय करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियों में दोनों काफी मस्ती के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.’ बन जा तू मेरी रानी ‘गाने पर दोनों का कूल डांस सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियों में अंकिता ने यलो कलर की ड्रेस पहन रखी हैं वहीं उन्होंने फूलों की ज्वैलरी पहनी हुईं हैं. जो अक्सर मेंहदी पर पहनी जाती है. वहीं मिलिंद ने देसी स्टाइल में धोती कुर्ता पहना हुआ हैं.
https://www.instagram.com/p/Bh3KwMkj4E4/?taken-by=nicsgoingglobal
https://www.instagram.com/p/Bh3Puuejud8/?taken-by=nicsgoingglobal
https://www.instagram.com/p/Bh0wprZg_yb/?taken-by=abhirunning
https://www.instagram.com/p/Bh04wCRjxzZ/?taken-by=nicsgoingglobal
https://www.instagram.com/p/Bh1Ay7vjRDC/?taken-by=nicsgoingglobal