Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘आयरन मैन’ मिलिंद सोमन ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता से की सगाई

‘आयरन मैन’ मिलिंद सोमन ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता से की सगाई

एक्टर मिलिंद सोमन ने अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता को साथ सगाई की है. अंकिता ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की जिसमें वह मिलिंद का हाथ थामे हुए हैं. इस फोटो में अंकिता के हाथ में रिंग दिख रही हैं. जिसके बाद से अंकिता और मिलिंद की सगाई के खबरें वायरल हो रही है.

Advertisement
Milind Soman and Ankita Konwar engaged ! photo viral on socail media
  • April 11, 2018 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्टर मिलिंद सोमन और अंकिता अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में है. लेकिन इस बार वह ट्रॉल की वजह से नहीं बल्कि अपनी सगाई की वजह से सुर्खियों में बने हुए है. खबरों की माने तो मिलिंद और अंकिता ने सगाई कर ली है. उनकी सगाई की जानकारी उनके इंस्टाग्राम के पोस्ट से मिली है.

अंकिता ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह मिलिंद का हाथ थामे हुए हैं. इस फोटो में अंकिता के हाथ में रिंग दिख रही हैं. अंकिता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं यह नही जानना चाहती कि आपके बिना कैसे जिऊं, मैं आपके बिना दुनिया के दूसरे साइड को नहीं जानना चाहती. जिसके बाद से अंकिता और मिलिंद की सगाई के खबरें वायरल हो रही है.

मिलिंद और अंकिता अपने रिलेशनशिप के कारण कई बार सोशल मीडिया पर ट्रॉल किए जा चुके है. लेकिन दोनों ने कभी भी ट्रॉलर्स को अपने रिश्ते के बीच नहीं आने दिया. बता दें कि मिलिंद की उम्र 52 साल की है तो वहीं अंकिता 26 साल की सेक्सी और ब्यूटीफुल गर्ल है. दोनों की उम्र में 26 साल का फर्क हैं. मिलिंद और अंकिता अपनी उम्र के कारण ही सोशल मीडिया पर कई बार ट्रॉल किए जा चुके हैं. मिलिंद बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और जिम फिटनेस है. मिलिंद के फैन फॉलोइंग लड़कियों के बीच काफी है. मिलिंद जैसा लाइफपार्टनर हर लड़की की चाहत हैं. इंडियास नेक्स्ट टॉप मॉडल में मिलिंद जज के रुप में थे. शो में अधिकतर मॉडल को मिलिंद की फिटनेस और बॉडी पर कायल थी.

https://www.instagram.com/p/BhQau3rh0o8/?taken-by=earthy_5

https://www.instagram.com/p/BgvHGb2hljU/?taken-by=earthy_5

https://www.instagram.com/p/BgffotzBcPw/?taken-by=earthy_5

https://www.instagram.com/p/Bf5zzfvBP0f/?taken-by=earthy_5

https://www.instagram.com/p/BfxT9xghKcP/?taken-by=earthy_5

दुल्हन बन गईं कैटरीना कैफ, किसकी, कब, कहां जानना है तो पढ़ लो खबर

Photo: बेटी नितारा के साथ ट्विंकल खन्ना बिता रही हैं क्वालिटी टाइम, अक्षय कुमार की खल रही है कमी

अमिताभ बच्चन का ये गाना सोशल मीडिया पर क्यों मचा रहा है धमाल, जानिए गाने से जुड़ी दिलचस्प बात

https://www.youtube.com/watch?v=v4RiLKoA2HY

Tags

Advertisement