नई दिल्ली: एक्टर मिलिंद सोमन को लेकर पिछले कुछ समय से खबरें थीं कि वह जल्द ही खुद से 29 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से दूसरी शादी करने वाले हैं. फिर खबर आई कि अंकिता ने पैसों के लिए मिलिंद को छोड़ दिया है, लेकिन इस खबर में जरा भी सच्चाई नहीं है और इस बात का सबूत है मिलिंद सोमन का लेटेस्ट पोस्ट जिसमें अंकिता के साथ अपनी एक काफी रोमांटिक फोटो शोयर करने के साथ लिखा है, अच्छी चीजों पर फोकस करें. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ #BetterHabits4BetterLife #surroundedbylove लिखा है.
ब्रेकअप की तमाम खबरों के बाद मिलिंद सोमन की गर्लफ्रेंड ने भी एक फोटो के साथ कैप्शन देते हुए लिखा, ‘आपके रिलेशनशिप की सबसे अच्छी चीज समय, बात, समझ और ईमानदारी है.’ इसके अलावा उन्होंने कुछ #myman #love #conversation #whenyoumakemesmile जैसे हैशटैग भी पोस्ट में लगाए हैं जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है.
आपको बता दें कि मिलिंद सोमन और अंकिता के शादी की खबरों काफी समय से सुनने को मिल रही हैं कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं. हाल की में अंकिता के हाथ में एक रिंग नजर आई थी जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगा कि दोनों ने सगाई कर ली है. अंकिता मिलिंद से उम्र में काफी कम हैं. लेकिन दोनों की बीच की नजदीकियां देख ऐसा लगता है कि उम्र इनके प्यार के बीच किसी तरह से भी बाधा नहीं बनती है. गुवाहाटी की अंकिता दिल्ली में इन दिनों रह रही हैं और आए दिन वो सोशल मीडिया पर मिलिंद के साथ अपनी फोटोज शेयर करती हैं.
CONFIRMED! एकता कपूर के इस शो में फिर से नजर आएंगे टीवी की हॉट एंड सेक्सी मौनी रॉय
सलमान खान के शो दस का दस के इस भव्य सेट को देख, बढ़ जाएगी शो देखने की बेताबी
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…