Advertisement

Mili: सातवें दिन भी नहीं चल पाई फिल्म, बहुत बुरा रहा कलेक्शन

मुंबई: 4 नवंबर यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में जाह्नवी कपूर की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘मिली’ रिलीज हुई थी फिल्म ‘मिली’ मलयालम थ्रिलर ‘हेलेन’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। जाह्नवी कपूर फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा सनी कौशल भी हैं। आइए जानते हैं, मिली का […]

Advertisement
Mili: सातवें दिन भी नहीं चल पाई फिल्म, बहुत बुरा रहा कलेक्शन
  • November 11, 2022 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: 4 नवंबर यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में जाह्नवी कपूर की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘मिली’ रिलीज हुई थी फिल्म ‘मिली’ मलयालम थ्रिलर ‘हेलेन’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। जाह्नवी कपूर फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा सनी कौशल भी हैं। आइए जानते हैं, मिली का रिलीज के सातवें दिन का कलेक्शन।

सांतवे दिन का कलेक्शन

देशभर में मिली के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 50 लाख के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन मिली ने 60 लाख रुपए कमाए। फिल्म ने तीसरे दिन 65 लाख रुपए की कमाई की। चौथे दिन मिली ने 30 और पांचवे दिन 35 लाख का कलेक्शन किया। छठे दिन फिल्म ने महज 25 लाख का ही कलेक्शन किया है। बात करे फिल्म के सातवें दिन के कलेक्शन की तो शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली ने सिर्फ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 2.91 करोड़ रुपये है।

अब तक का कलेक्शन

पहला दिन : 50 लाख रुपये
दूसरा दिन : 62 लाख रुपये
तीसरा दिन : 64 लाख रुपये
चौथा दिन : 29 लाख रुपये
पांचवां दिन : 34 लाख रुपये
छठा दिन : 27 लाख रुपये
सातवां दिन : 25 लाख रुपये
कुल : 2.91 करोड़ रुपये

कहानी

फिल्म की कहानी साफ़ है जैसा की ट्रेलर में ही दिखाया गया था कि मिली एक फ्रीजर में फंस जाती है और वहाँ से वह कैसे संघर्ष करके बाहर आती है कहानी इसी पर आधारित है। कहानी में आज के जमाने के एक पिता को दिखाया गया है जो अपनी बेटी को उड़ान भरने के लिए पूरा खुला आसमान देते हैं। वह इस बीच प्यार में भी पड़ती है सब कुछ ठीक चल रहा होता है कि एक दिन अचानक मिली गायब हो जाती है। दरअसल वह मानवीय चूक से बड़े से डीप फ्रीजर (एक कमरेनुमा फ्रिज जिसके भीतर पूरा इंसान जाकर सामान रखता निकालता है) में बंद हो जाती है जहां से शुरू होती है संघर्ष की कहानी। फ़िल्म में ना सिर्फ मिली का संघर्ष है बल्कि पुलिस और समाज के रूढ़िवादी व्यवहार पर भी तंज किया गया है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement