Advertisement

मिली: फिल्म करते-करते डर गई थी जाह्नवी कपूर, लेनी पड़ी थी पेन किलर्स

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं। जाह्नवी की फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया। बॉलीवुड एक्टर्स पर्दे पर कई अलग तरह के रोल में नजर आ रही हैं। इस ट्रेलर में जाह्नवी अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए […]

Advertisement
मिली: फिल्म करते-करते डर गई थी जाह्नवी कपूर, लेनी पड़ी थी पेन किलर्स
  • October 31, 2022 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं। जाह्नवी की फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया। बॉलीवुड एक्टर्स पर्दे पर कई अलग तरह के रोल में नजर आ रही हैं। इस ट्रेलर में जाह्नवी अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए सीन बहुत देखने में तो आसान लगते है लेकिन इसके पीछे अभिनेत्री ने कड़ी मेहनत की है। फिल्म में दिखाए गए दर्दनाक सीन को पर्दे पर वीएफएक्स या टेक्नोलॉजी के सहायता से दिखाना असंभव है। इसके लिए एक कलाकार को अपने किरदार रूप में ढलना पड़ता होगा। कई बार यह कड़ी मेहनत इन सितारों की इतना प्रभावित करती है कि उन्हें शारीरिक बल्कि मानसिक तौर से थका देती है। ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ।

डर गई थी जाह्नवी

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक लड़की कोल्ड स्टोर से बाहर निकलने के लिए तमाम कोशिशें करती है। इस दौरान मिली के पैर में फ्रैक्चर भी हो जाता है। कोल्ड स्टोर का तापमान लगातार बढ़ता रहता है। वहीं इसे लेकर जाह्नवी ने बताया कि वह रातों को ठीक से नींद नहीं ले पाती थी। जैसे ही वो सोती थी उन्हें डरावने सपने आते थे। जाह्नवी ने बताया कि जब वह शूटिंग खत्म करने के बाद सोने के लिए जाती थी तब उन्हें डरावने सपने आते थे। उन्हें सपने आते थे कि वह किसी डार्क और ठंडी जगह पर बंद हो गई है।

जाह्नवी का डर इतना बढ़ गया था। दरअसल, इस सीन को रियल दिखाने के लिए एक्ट्रेस किरदार में इतना खो गईं थी कि उन्होंने अपनी हेल्थ पर ध्यान नहीं दिया। फिल्म ही शूटिंग के दौरान वह बीमार हो गई थी। जिस कारण जाह्नवी को पेन किलर्स लेने पड़े थे। उन्होंने कहा – 15 घंटे तक फ्रीजर में बंद हो जाना, जहां आप जान बचाने के लिए आवाज लगा रहे हैं साथ ही चूहे आपके नाखून कुतर रहे हो, ऐसी स्थिति बहुत भयानक है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement