Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Milan Talkies Release Ban In Pakistan: टोटल धमाल, लुका छुपी के बाद पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी अली फजल की फिल्म मिलन टॉकिज

Milan Talkies Release Ban In Pakistan: टोटल धमाल, लुका छुपी के बाद पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी अली फजल की फिल्म मिलन टॉकिज

Milan Talkies Release Ban In Pakistan: पुलवामा आंतकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. बॉलीवुड सितारों के साथ ही फिल्ममेकर्स पर भी इसका असर साफ नजर आ रहा है. डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने भी अब अपनी फिल्म मिनल टॉकिज की पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया है. फिल्म में लीड रोल में एक्टर अली फजल नजर आएंगे.

Advertisement
ali fazal and shraddha srinath film milan takies release ban in pakistan
  • February 20, 2019 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की अगली फिल्म मिलन टॉकिज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में एक्टर अली फजल, सिकंदर खेर, श्रद्धा श्रीनाथ और आशुतोष राणा जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही अब डायरेक्टर ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज न करने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों की शहीद होने जाने के बाद से कई फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्मों को पाकिस्तान में न रिलीज करने का फैसला किया है जिसमें अब मिलन टॉकिज भी शामिल हो गई हैं.

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने कहा, ” फिल्म पाकिस्तान में दो कारणों की वजह से रिलीज नहीं होगी. पहली वजह, हम सब एकजुटता में खड़े हैं. दूसरा, पाइरेसी पाकिस्तान से होती है. इसलिए हमें अपनी फिल्मों को कभी भी रिलीज नहीं करना चाहिए, चाहे इसका कोई भी कारण हो.” 15 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म मिलन टॉकिज से कन्नड़ और तमिल फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ बॉलीवपड डेब्यू करेंगी.

पुलवामा में हुए आतंकी हमलों के बाद, बॉलीवुड स्टार्स, फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर्स सभी अपनी फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज करने से पीछे हट गए है. वहीं बड़े कदम उठाते हुए इंडस्ट्री से पाकिस्तानी आर्टिस्ट और कलाकारों को यहां काम करने से बैन कर दिया है. तो कई बड़े सिंगर्स के गाने अब यूट्यूब से हटा लिए गए है. हाल ही में फिल्म नोटबुक में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को रिप्लेस कर सलमान खान फिल्म के लिए अपनी आवज देने की खबर आई है.

Milan Talkies Trailer: अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ की फिल्म मिलन टॉकिज का दमदार ट्रेलर रिलीज

Milan Talkies First Poster: अली फजल की मिलन टॉकिज के फर्स्ट पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान

Tags

Advertisement