नई दिल्ली : विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर को रिलीज़ हुए लगभग एक हफ्ता हो गया है लेकिन फिल्म ने कोई कमाल का प्रदर्शन नहीं किया है. बॉयकॉट और बॉलीवुड फिल्में डूबने के बीच लाइगर से काफी उम्मीदें की जा रही थी लेकिन सब उम्मीदों पर फिल्म के बिज़नेस ने पानी फेर दिया. हालाँकि मेकर्स ने इस फिल्म काफी पैसा और मेहनत लगाईं थी. बता दें, फिल्म में माइक टाइसन भी नज़र आए थे जिन्होंने बस कैमियो टोल करने के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.
एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में कैमियो रोल के लिए ही माइक टाइसन ने मेकर्स ने 25 करोड़ रुपए का चार्ज किया था. फिल्म में माइक टाइसन को लेकर आने का आइडिया फिल्म के डायरेक्टर पूरी जग्गन्नाद का था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि करण जौहर और विजय देवरकोंडा को पूरी जग्गन्नाद का यह आइडिया कुछ खास पसंद नहीं आया था, लेकिन फिर भी उनकी ये भारी भरकम डिमांड पूरी की गई. फिल्म को बनाने में पानी की तरह खूब पैसा बहाया गया, लेकिन दर्शकों के सामने ये फिल्म चाय कम पानी हो गई.
माइक टाइसन भी फिल्म लाइगर को बचा नहीं पाई. इतना ही नहीं फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी खूब खर्चा किया गया था. बता दें, फिल्म को प्रोमोट करने के लिए विजय देवरकोंडा और फिल्म की अभिनेत्री अनन्या पांडे ने पूरे भारत के दौरा भी किया था. लेकिन ऊंचे दूकान और फींके पकवान, यानी फिल्म की हाइप भी फिल्म को बचा नहीं पाई. दर्शकों समेत क्रिटिक ने भी इस फिल्म को खराब रिव्यु दिए हैं. फिल्म अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर बताई जा रही है. बता दें, अब तक फिल्म 50 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…