Mika Singh Troll After Pakistan Performance: जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई खटास के बीच बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह कराची में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्फ के करीबी रिश्तेदार की बेटी की शादी में गाना गाने पहुंच गए, जिसके बाद उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने मीका सिंह को ट्रोल करना शुरु कर दिया है. यूजर्स ये जानना चाहते है कि इतना सब होने के बाद भी मीका कैसे पाकिस्तान जाकर अपनी प्रफॉर्मेंस दे सकते हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जहां एक तरफ भारत और पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर दिन पर दिन खटास बढ़ती जा रही हैं. वहीं बॉलीवुड औप पंजाबी सिंगर मीका सिंह पाकिस्तान में अपनी एक प्रफॉर्मेंस को लेकर विवादों में फंस गए हैं. जी हां, हाल ही में मीका सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मीका कराची में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्फ के करीबी अरबपति की बेटी की शादी में गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से ही मीका को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान भारत को एक आंख देखना भी नहीं चाहता और आप वहां जा कर गाना गा रहे हैं. शर्म आनी चाहिए. आपको याद तो होगा ही कि पिछले साल भारत पाकिस्तान के बीच बवाल और आतंकी हमलों के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से पाकिस्तान के सभी कलाकारों को बैन कर दिया गया था. ऐसे में मीका सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने से देश के सभी लोग की नाराजगी को बढ़ा रहा है. दरअसल, ये मामला 8 अगस्त का हैं.
Happy that Indian singer Mika Singh performed at the mehndi of Gen Musharraf's relative recently in Karachi. God for bid if it was Nawaz Sharif's relative it would be raining ghadari k hashtag already. pic.twitter.com/IVfE5hETiz
— Naila Inayat (@nailainayat) August 10, 2019
मीका के प्रफॉर्मेंस के बाद ट्विटर पर पाक कि एक पत्रकार नायला इनायत ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि खुशी हुई भारतीय सिंगर मीका सिंह कराची में जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां मेंहदी में परफॉर्म करने पहुंचे. साथ ही नायला ने आगे लिखा कि अगर यही नवाज शरीफ के रिश्तेदार के यहां होती तो अब तक सोशल मीडिया पर गद्दारी के हैशटैग चल रहे होते, जिसके बाद भारत में सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा ऊपरी आसमान पर है और सभी मीका को आड़े हाथ लेते हुए नजर आ रहे है.
When Bollywood gets banned, Pakistanis get singers flown down to sing bollywood songs for them.
Mika Singh performing in Pakistan currently. Alag hi level https://t.co/Qgt9vpz9hA
— Gabbar (@GabbbarSingh) August 9, 2019
https://twitter.com/Karanvhora2/status/1160279592046718976
Bhai @MikaSingh , aadmi ka time kharab ho I can understand … But itna kharab jo bhikhaariyon ke yahan perform karne chale jao 🙄 🙄🤷
— Shruti 🇮🇳 (@Shruti_Nagpal01) August 10, 2019
this is the truth about Indian sinhers amd actors…they dont care about the nation as long as money is coming in their already over flowing coffers…I mean how come their heart allows them to go to pak…
— Deejay (@deeeeejayyyyyyy) August 10, 2019
यूजर्स मीका को ट्रोल करते हुए उनसे पूछ रहे है कि क्या गद्दार निकले ? इतना कुछ दिया इस देश की मिट्टी ने फिर आपने ऐसा क्यों किया ? जहां पाकिस्तान में मीका के प्रफॉर्मेंस का जनकर विरोध हो रहा है. वहीं विपक्ष के नेता पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सैयद खुर्शीद शाह भी सवाल उठाते हुए पूछ रहे हैं कि आखिर मीका को वीजा कैसे मिल गया ? सरकार इसकी सख्ती से जांच करे. इसके अलावा बताया जा रहा है कि मीका ने मीका ने इस परफॉरमेंस के लिए करीब 150,000 अमेरिकी डॉलर लिए हैं.
https://twitter.com/Pappucantdance3/status/1160273599640375296
Shame on @mikasounds
— RD (@DharRenuka) August 11, 2019
Pakistani Bhikhari Yha aate h,
Lekin Mika paji bhi..pese ke liye kuch bhi, krenge….— Banwari swami Shimla (@NehaStudio) August 11, 2019
Sharam kro @MikaSingh
— vikas sirohi (@vikassirohiwal) August 10, 2019
https://twitter.com/reachaj1/status/1160273818205732866