Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mika Singh Troll After Pakistan Performance: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने पाकिस्तान में अरबपति की शादी में दी परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लपेटा बोले- शर्म करो

Mika Singh Troll After Pakistan Performance: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने पाकिस्तान में अरबपति की शादी में दी परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लपेटा बोले- शर्म करो

Mika Singh Troll After Pakistan Performance: जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई खटास के बीच बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह कराची में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्फ के करीबी रिश्तेदार की बेटी की शादी में गाना गाने पहुंच गए, जिसके बाद उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने मीका सिंह को ट्रोल करना शुरु कर दिया है. यूजर्स ये जानना चाहते है कि इतना सब होने के बाद भी मीका कैसे पाकिस्तान जाकर अपनी प्रफॉर्मेंस दे सकते हैं.

Advertisement
Mika Singh Troll After Pakistan Performance
  • August 12, 2019 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जहां एक तरफ भारत और पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर दिन पर दिन खटास बढ़ती जा रही हैं. वहीं बॉलीवुड औप पंजाबी सिंगर मीका सिंह पाकिस्तान में अपनी एक प्रफॉर्मेंस को लेकर विवादों में फंस गए हैं. जी हां, हाल ही में मीका सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मीका कराची में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्फ के करीबी अरबपति की बेटी की शादी में गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से ही मीका को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.

यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान भारत को एक आंख देखना भी नहीं चाहता और आप वहां जा कर गाना गा रहे हैं. शर्म आनी चाहिए. आपको याद तो होगा ही कि पिछले साल भारत पाकिस्तान के बीच बवाल और आतंकी हमलों के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से पाकिस्तान के सभी कलाकारों को बैन कर दिया गया था. ऐसे में मीका सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने से देश के सभी लोग की नाराजगी को बढ़ा रहा है. दरअसल, ये मामला 8 अगस्त का हैं.

मीका के प्रफॉर्मेंस के बाद ट्विटर पर पाक कि एक पत्रकार नायला इनायत ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि खुशी हुई भारतीय सिंगर मीका सिंह कराची में जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां मेंहदी में परफॉर्म करने पहुंचे. साथ ही नायला ने आगे लिखा कि अगर यही नवाज शरीफ के रिश्तेदार के यहां होती तो अब तक सोशल मीडिया पर गद्दारी के हैशटैग चल रहे होते, जिसके बाद भारत में सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा ऊपरी आसमान पर है और सभी मीका को आड़े हाथ लेते हुए नजर आ रहे है.

https://twitter.com/Karanvhora2/status/1160279592046718976

यूजर्स मीका को ट्रोल करते हुए उनसे पूछ रहे है कि क्या गद्दार निकले ? इतना कुछ दिया इस देश की मिट्टी ने फिर आपने ऐसा क्यों किया ? जहां पाकिस्तान में मीका के प्रफॉर्मेंस का जनकर विरोध हो रहा है. वहीं विपक्ष के नेता पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सैयद खुर्शीद शाह भी सवाल उठाते हुए पूछ रहे हैं कि आखिर मीका को वीजा कैसे मिल गया ? सरकार इसकी सख्ती से जांच करे. इसके अलावा बताया जा रहा है कि मीका ने मीका ने इस परफॉरमेंस के लिए करीब 150,000 अमेरिकी डॉलर लिए हैं.

https://twitter.com/Pappucantdance3/status/1160273599640375296

https://twitter.com/reachaj1/status/1160273818205732866

Tags

Advertisement