Advertisement

मीका दी वोट्टी का हुआ ग्रैंड प्रेमियर, 12 लड़कियों में कौन बनेगी Mrs Singh?

नई दिल्ली, जल्द ही टीवी शो मीका दी वोट्टी आने वाला है. जहां मीका सिंह का स्वयंवर होगा. अब शादी और स्वयंवर की बात हुई है तो बैचलर्स पार्टी भी तो होनी चाहिए. अब शो का प्रोमो भी रिलीज़ हो चुका है. जहां शो के मेकर्स ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से इस शो में […]

Advertisement
मीका दी वोट्टी का हुआ ग्रैंड प्रेमियर, 12 लड़कियों में कौन बनेगी Mrs Singh?
  • May 26, 2022 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, जल्द ही टीवी शो मीका दी वोट्टी आने वाला है. जहां मीका सिंह का स्वयंवर होगा. अब शादी और स्वयंवर की बात हुई है तो बैचलर्स पार्टी भी तो होनी चाहिए. अब शो का प्रोमो भी रिलीज़ हो चुका है. जहां शो के मेकर्स ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से इस शो में 12 कंटेस्टेंट लड़कियों को दिखाया है.

रिलीज़ हुआ प्रोमो

मीका दी वोट्टी की ग्रैंड ओपनिंग हो चुकी है. जहां इसका प्रोमो भी अब रिलीज़ किया जा चुका है. प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि कैसे मीका सिंह के आस-पास 12 दुल्हन कंटेस्टेंट्स से घिरे हुए हैं. अब इस स्वयंवर में कौन उनकी असल वोट्टी बनने जा रही है ये तो आने वाला समय बताएगा. इस प्रोमो ने फिलहाल टीवी का काफी पारा चढ़ा दिया है. दर्शकों में इस स्वयंवर को देखने के लिए काफी उत्साह है. जहां इस पूरे स्वयंवर को जोधपुर की खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया जाएगा।

शर्माते दिखे मीका

शो के प्रोमो में मीका सिंह को देखा जा सकता है. जहां इस पूरे इवेंट को होस्ट करते सिंगर शान दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कई सारी लड़कियां पालकी से उतारकर आती हैं. इनमें सभी अलग-अलग अंदाज़ से मीका से मिलती हैं. जहां एक लड़की मीका को प्रोमो में आई लव यूँ बोलती भी नज़र आ रही है. इस बीच मीका शर्माते नज़र आते हैं. इस प्रोमो ने अब सोशल मीडिया पर अपनी जगह बना ली है. जहाँ मीका के स्वयंवर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

कपिल जमाएंगे रंग

इंडस्ट्री में मीका सिंह के चुनिंदा दोस्तों में शामिल कपिल शर्मा अपने दोस्त की शादी में शामिल होने. जहां वह शादी में एक बहुत ही ख़ास फंक्शन में शामिल होंगे. दरअसल कॉमेडी किंग अपने दोस्त मीका की शादी नहीं बल्कि बैचलर्स पार्टी में रंग जमाएंगे. जी हां! कपिल शर्मा और दलेर मेहंदी समेत मीका सिंह के बाकी करीबी दोस्तों संग जल्द ही उनकी बैचलर्स पार्टी होने वाली है. इस खास पार्टी को मीका के खास दोस्त कपिल शर्मा होस्ट करेंगे. जानकारी के अनुसार यह पार्टी भी पूरे स्वयंवर की तरह जोधपुर में होने वाली है. खबरें हैं कि दूल्हे के लिए काफी ग्रैंड बैचलर्स पार्टी का आयोजन किया जाएगा.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement