नई दिल्ली : मिगोस के तीसरे सदस्य रैपर टेकऑफ महज की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 28 वर्षीय रैपर को जब गोली मारी गई तो उस समय उनके साथ उनके दो साथी कुआवो और ऑफसेट भी मौजूद थे. बता दें, टेकऑफ का असल नाम किर्शनिक खारी बॉल था और गोली मारने से पहले वह ह्यूस्टन में बोलिंग कर रहे थे. सुबह के ढाई बजे तीनों दोस्त एक साथ थे जब ये हादसा हुआ. मौके पर ही उनकी मौत हो गई और बाकी के दोनों रैपर्स अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार कुआवो पहले से बेहतर हैं, लेकिन ऑफसेट की हालत अभी भी गंभीर है.
फैन्स और वेलविशर्स सोशल मीडिया पर रैपर के निधन पर शोक जता रहे हैं. बॉक्सर क्रिस उबैंक जूनियर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया है. वह लिखते हैं, टेकऑफ कितने जमीन से जुड़े इंसान थे मुझे याद है, वह काफी कूल डूड थे मैं आज यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैं यह लिख रहा हूं. एक और ब्लैक स्टार की बेवजह ह्त्या कर दी गई है. आज भी सच में इंडस्ट्री में चीज़ें बदलने की जरूरत है. फैन्स भी रैपर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा, आपके जाने से मैं इस समय शॉक में हूं. यकीन नहीं हो रहा है काश यह खबर फेक हो.
साल 1994 में जॉर्जिया में रैपर टेकऑफ का जन्म हुआ था. ऑफसेट और कुआवो के साथ उन्होंने अपने रैपिंग करियर की शुरुआत की. ये सभी आपसे में रिश्तेदार हैं जहां एक इनके अंकल हैं और दूसरे कजिन. इस परिवार के रैपिंग क्लब का नाम पोलो क्लब है जिसकी शुरुआत साल 2008 में की थी. साल 2011 में तीनों ने ‘जुग सीजन’ रिलीज किया था जो काफी हिट साबित हुआ. वहीं ‘मिगोस’ मिक्सटेप इनका डेब्यू था. साल 2013 में इन्होंने ‘वर्साचे’ एल्बम रिलीज़ की थी जो काफी हिट हुई. रैपर ड्रेक ने भी तीनों के साथ काम करने की बात कही थी. हैरानी की बात ये है कि इस हादसे से करीब 19 घंटे पहले ही रैपर टेकऑफ, कुआवो और ऑफसेट का ‘मेसी’ गाना रिलीज हुआ है. अब तक इस गाने को 4 लाख लोग देख चुके हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…