Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड हासिल कर मिशेल यो बनी पहली एशियाई महिला, जानिए 60 साल की एक्ट्रेस का सफर

बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड हासिल कर मिशेल यो बनी पहली एशियाई महिला, जानिए 60 साल की एक्ट्रेस का सफर

मुंबई: एक्ट्रेस मिशेल यो एक ऐसी अदाकारा हैं जो बिना किसी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ज़बरदस्त एक्शन फिल्में कर चुकी हैं. वह कई मशहूर निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन उन्हें ऑस्कर हासिल हुआ ‘एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस’ से. जानिए इस शानदार अभिनेत्री का मलेशिया से लेकर हॉलीवुड तक का सफर- इस […]

Advertisement
Michelle Yeoh
  • March 13, 2023 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: एक्ट्रेस मिशेल यो एक ऐसी अदाकारा हैं जो बिना किसी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ज़बरदस्त एक्शन फिल्में कर चुकी हैं. वह कई मशहूर निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन उन्हें ऑस्कर हासिल हुआ ‘एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस’ से. जानिए इस शानदार अभिनेत्री का मलेशिया से लेकर हॉलीवुड तक का सफर-

इस साल के ऑस्कर अवार्ड के विनर्स के नाम सामने आ गए है. जहां भारत की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का पुरस्कार मिला तो वहीं डॉक्युमेंट्री सेक्शन में द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने जीत अपने नाम की. लेकिन ऑस्कर अवार्ड में तहलका मचाया फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस’ ने. जिसे सात श्रेणियो में ऑस्कर अवार्ड मिले है. बता दे कि, इस शानदार फिल्म को डेनियल क्वान और डेनियन शेनर्ट ने डेनियल्स नाम से डायरेक्ट किया है.

अमेरिकी एब्सर्डिस्ट कॉमेडी ड्रामा फिल्म में मिशेल यो लीड रोल में नज़र आ रही हैं. उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस सम्मान को अपने नाम वाली मिशेल यो पहली एशियाई एक्ट्रेस हैं. इस तरह 60 वर्ष की इस एक्ट्रेस ने इतिहास रच दिया है.

एक्ट्रेस का मलेशिया से हॉलीवुड तक का सफर

एक्ट्रेस मिशेल यो का जन्म साल 1962 मलेशिया की में हुआ था. वहीं एक्टिंग करियर में एंट्री लेने से पहले वह एक मॉडल भी रह चुकी है. वह साल 1990 के दशक में हॉन्ग कॉन्ग की कई एक्शन फिल्मों में नजर आईं है। बता दें, जिसमें उन्होंने अपने एक्शन खुद किए थे. सबसे खास बात यह है कि अधिकतर फिल्मों में मार्शल आर्ट का हुनर दिखाने वाली मिशेल ने इसके लिए कोई ट्रेनिंग भी नहीं ली है. इनमें येस मैडम (1985), पुलिस स्टोरी 3: सुपरकॉप (1992) और होली वेपन (1993) जैसी मशहूर फिल्में शामिल हैं.

लेकिन साल 1997 में आई जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘टुमॉरो नेवर डाइस’ से उन्होंने दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई. वहीं एक्ट्रेस आंग ली की साल 2000 की फिल्म क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रैगन ने तो उन्हें दुनिया भर में घर-घर में मशहूर कर दिया. मिशेल स्टार ट्रैक डिस्कवरी में 2017-2020 तक में नजर आईं और उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता प्राप्त किया.

अब उनकी फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस’ ने तो उनके नाम को और मशहूर कर दिया. इस फिल्म के लिए उन्हें पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला और अब वह ऑस्कर अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं. इस साल ऑस्कर में मिशेल की फिल्म को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें 7 कैटेगरी में फिल्म ने अवॉर्ड जीत लिया है.

 

Advertisement