Michael Jackson Birthday: 150 साल जीना चाहते थे माइकल, इसके लिए कर रखा था खास इंतजाम

मुंबई: किंग ऑफ पॉप के नाम से पुकारे जाने वाले माइकल जैक्सन पूरी दुनिया में अपने सिंगिंग और डांस की वजह से पॉपुलर थे। इनका जन्म 29 अगस्त 1958 में अमेरिका के इंडियाना प्रांत में हुआ। बचपन से संगीत में रूचि रखने वाले माइकल ने अपने करियर की शुरुआत भाई के पॉप ग्रुप से की थी। माइकल की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वहीं जब अपने अंतिम पलों में माइकल बीमारी से जूझ रहे थे तब भी वो यही सोच रहे थे कि उन्हें अभी नहीं मरना है। आइए आपको बताते हैं उनके जीवन की खुश ख़ास बातें।

ऐसे शुरू हुआ करियर

दुनिया में बहुत सारे पॉप स्टार हैं लेकिन माइकल जैक्सन जैसा कोई नहीं है। वह एक ऐसे सुपरस्टार थे, जो दुनिया के हर कोने में मशहूर हैं। माइकल जैक्सन का जन्म अमेरिका के इंडियाना प्रांत के छोटे से शहर गैरी में हुआ। माइकल अपने माता-पिता की 8वीं संतान थे। कहते हैं कि उन्हें बचपन से ही संगीत पसंद था। इसी वजह से साल 1964 में वह अपने भाई के पॉप ग्रुप में शामिल हुए थे, इसका नाम जैक्सन फाइव था। माइकल जैक्सन को दुनियाभर में तब पहचान मिली, जब साल 1982 में उनकी एक अलबम थ्रिलर रिलीज हुई। इस अलबम ने एक नया इतिहास रचा। आपको बता दें, यह अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला अलबम है।

150 साल जीना चाहते थे माइकल

माइकल जैक्सन को गुजरे 13 साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी जिदंगी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे होते रहते हैं। एक बार फिर से माइकल जैक्सन की जिंदगी के बारे में हैरान कर देने वाला बात पता चली है। दरअसल वह अमर होने चाहते थे, लेकिन उन्हें इस बात का भी डर सताता था कि उनका कोई कत्ल न कर दें। दरअसल उन्हें लगता था कि उनकी उन्हें कोई मारना चाहता है। इन सभी बातों का खुलासा उनकी जिंदगी पर आधारित किताब ‘बैड: एन अनप्रेसिडेंटेड इन्वेस्टीगेशन इनटू द माइकल जैक्सन कवर अप’ में लिखा गया है।

कहते हैं कि माइकल जैक्सन 150 साल जीना चाहते थे। इसके लिए वह हमेशा ऑक्सीजन वाले बेड पर ही आराम करते या सोते थे। कहा जाता है कि माइकल जैक्सन ने खुद की देखरेख के लिए अपने घर पर ही 12 डॉक्टर्स नियुक्त किये थे, जो नियमित तौर पर माइकल जैक्सन के सिर से लेकर पांव तक की जांच करते थे। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने व्यायाम करने के लिए भी 15 लोगों को हायर कर रखा था। इसके अलावा वह किसी से भी हाथ मिलाने से पहले दस्ताने पहना करते थे और लोगों के बीच जाने से पहले मास्क लगाया करते थे।

 

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Tags

#michaeljacksonbirthday#michaeljacksonbirthday2021happy 64th birthday michael jacksonhappy birthday michael jacksonmichael jacksonmichael jackson 64th birthdaymichael jackson birthday 29th august 2022michael jackson birthday statusmichael jackson birthday surprisemichael jackson happy birthday
विज्ञापन