बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई पर उन्हीं की पूर्व कर्मचारी ने रेप का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी आप बीती शेयर की. महिला ने बताया डायरेक्टर ने उन्हें नशीला पदार्थ देकर उससे रेप किया. इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ यूजर्स ने तो यह तक कहा कि सुभाष घई को जेल भेज देना चाहिए. तो कुछ लोगों ने पब्लिसिटी स्टंट बताया.
अनुराग गुप्ता नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि इस घटना के लिए तो सुभाष घई को जेल भेजा जाना चाहिए. यह बेहद ही शर्मनाक है हम सभी को मिल कर डायरेक्टर के खिलाफ केस फाइल करना चाहिए. वहीं राज नाम के यूजर ने लिखा कि इंडस्ट्री में कोई पाक साफ है भी या नहीं. अनुराग गुप्ता की तरह अनेक यूजर ने लिखा है कि सुभाष घई को जेल भेजा जाना चाहिए. इस कमेंट का सपोर्ट करते हुए रविकेश कुमार ने भी लिखा कि सुभाष को जेल भेजा जाना चाहिए.
गौरतलब है कि सुभाष घई पर उन्हीं की पूर्व कर्मचारी ने ट्विटर पर चैट स्क्रीन शॉर्ट डाल कर आरोप लगाया कि डायरेक्टर ने उन्हें कई बार गलत तरीके से छूआ. महिला ने लिखा कि एक बार सुभाष घई ने मुझे नशीला पदार्थ दिया और मेरे साथ रेप किया. मुझे अगली सुबह जब मैं उठी तो मैंने सोफे पर खून लगा देखा. अगले दिन उन्हें ऑफिस से कॉल आया कि अगर वह कल से ऑफिस नहीं आएंगी तो उन्हें पूरे महीने के पैसे नहीं दिए जाएंगी. इस घटना के बाद मैंने कभी सुभाष घई से मुलाकात या बात नहीं की.
सुभाष घई के साथ गोलमाल, जिस एनजीओ की साइट शेयर की, उसका डोमेन बिकाऊ है
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…