Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Social Media on Subhash Ghai Rape Allegation #Metoo : सुभाष घई पर लगे रेप के आरोपों पर फूटा सोशल मीडिया का गुस्सा, यूजर बोले- जेल भेजो

Social Media on Subhash Ghai Rape Allegation #Metoo : सुभाष घई पर लगे रेप के आरोपों पर फूटा सोशल मीडिया का गुस्सा, यूजर बोले- जेल भेजो

#Metoo social media reaction on Rape allegation against Subhash Ghai: हाल में ही मी टू अभियान के तहत एक महिला ने डायरेक्टर सुभाष घई पर रेप का आरोप लगाया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सुभाष घई को जेल भेजने की मांग की जाने लगी. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सपोर्ट किया तो कुछ लोगों ने इसे स्टंट बताया.

Advertisement
social media reaction on Rape allegation against Subhash Ghai
  • October 11, 2018 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई पर उन्हीं की पूर्व कर्मचारी ने रेप का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी आप बीती शेयर की. महिला ने बताया डायरेक्टर ने उन्हें नशीला पदार्थ देकर उससे रेप किया. इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ यूजर्स ने तो यह तक कहा कि सुभाष घई को जेल भेज देना चाहिए. तो कुछ लोगों ने पब्लिसिटी स्टंट बताया.

अनुराग गुप्ता नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि इस घटना के लिए तो सुभाष घई को जेल भेजा जाना चाहिए. यह बेहद ही शर्मनाक है हम सभी को मिल कर डायरेक्टर के खिलाफ केस फाइल करना चाहिए. वहीं राज नाम के यूजर ने लिखा कि इंडस्ट्री में कोई पाक साफ है भी या नहीं. अनुराग गुप्ता की तरह अनेक यूजर ने लिखा है कि सुभाष घई को जेल भेजा जाना चाहिए. इस कमेंट का सपोर्ट करते हुए रविकेश कुमार ने भी लिखा कि सुभाष को जेल भेजा जाना चाहिए.

गौरतलब है कि सुभाष घई पर उन्हीं की पूर्व कर्मचारी ने ट्विटर पर चैट स्क्रीन शॉर्ट डाल कर आरोप लगाया कि डायरेक्टर ने उन्हें कई बार गलत तरीके से छूआ. महिला ने लिखा कि एक बार सुभाष घई ने मुझे नशीला पदार्थ दिया और मेरे साथ रेप किया. मुझे अगली सुबह जब मैं उठी तो मैंने सोफे पर खून लगा देखा. अगले दिन उन्हें ऑफिस से कॉल आया कि अगर वह कल से ऑफिस नहीं आएंगी तो उन्हें पूरे महीने के पैसे नहीं दिए जाएंगी. इस घटना के बाद मैंने कभी सुभाष घई से मुलाकात या बात नहीं की.

https://twitter.com/AGirlOfHerWords/status/1050372494991994880

https://twitter.com/lutyens_hyena/status/1050423428962902016

https://twitter.com/Ravikes72086906/status/1050387093124304896

#Metoo Rape Allegation Against Subhash Ghai: पूर्व कर्मचारी ने लगाया सुभाष घई पर रेप का आरोप, शोमैन बोले- बकवास बात है

सुभाष घई के साथ गोलमाल, जिस एनजीओ की साइट शेयर की, उसका डोमेन बिकाऊ है

Tags

Advertisement