#Metoo social media reaction on Rape allegation against Subhash Ghai: हाल में ही मी टू अभियान के तहत एक महिला ने डायरेक्टर सुभाष घई पर रेप का आरोप लगाया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सुभाष घई को जेल भेजने की मांग की जाने लगी. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सपोर्ट किया तो कुछ लोगों ने इसे स्टंट बताया.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई पर उन्हीं की पूर्व कर्मचारी ने रेप का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी आप बीती शेयर की. महिला ने बताया डायरेक्टर ने उन्हें नशीला पदार्थ देकर उससे रेप किया. इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ यूजर्स ने तो यह तक कहा कि सुभाष घई को जेल भेज देना चाहिए. तो कुछ लोगों ने पब्लिसिटी स्टंट बताया.
अनुराग गुप्ता नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि इस घटना के लिए तो सुभाष घई को जेल भेजा जाना चाहिए. यह बेहद ही शर्मनाक है हम सभी को मिल कर डायरेक्टर के खिलाफ केस फाइल करना चाहिए. वहीं राज नाम के यूजर ने लिखा कि इंडस्ट्री में कोई पाक साफ है भी या नहीं. अनुराग गुप्ता की तरह अनेक यूजर ने लिखा है कि सुभाष घई को जेल भेजा जाना चाहिए. इस कमेंट का सपोर्ट करते हुए रविकेश कुमार ने भी लिखा कि सुभाष को जेल भेजा जाना चाहिए.
गौरतलब है कि सुभाष घई पर उन्हीं की पूर्व कर्मचारी ने ट्विटर पर चैट स्क्रीन शॉर्ट डाल कर आरोप लगाया कि डायरेक्टर ने उन्हें कई बार गलत तरीके से छूआ. महिला ने लिखा कि एक बार सुभाष घई ने मुझे नशीला पदार्थ दिया और मेरे साथ रेप किया. मुझे अगली सुबह जब मैं उठी तो मैंने सोफे पर खून लगा देखा. अगले दिन उन्हें ऑफिस से कॉल आया कि अगर वह कल से ऑफिस नहीं आएंगी तो उन्हें पूरे महीने के पैसे नहीं दिए जाएंगी. इस घटना के बाद मैंने कभी सुभाष घई से मुलाकात या बात नहीं की.
https://twitter.com/AGirlOfHerWords/status/1050372494991994880
Damm!!! World is full of Subash ghai, Suhel Seth, Utsav, Akbars !!!
— हेमन्त (@hemantc12) October 11, 2018
Hang like dis guys….!!! Please do something…!! We ll support you!! 🙏🙏
— Moula Khan (@Moulakhan9) October 11, 2018
Subhash Ghai too 😷🙊
— GUJJU CHOKRO 😍🔥🥳 (@imkpbhatt) October 11, 2018
I have lost all my respect for this industry. It’s a shithole place to be in. Every second man thinks he own women and can do anything with her. Being famous/celebrity gives a green single to harassment?
— Someone_ (@dhasanj) October 11, 2018
Horrific. Had never thought the #Showman would showup on #metoo. Every predator must be exposed, shamed & if possible, punished. Make it #SafeForWomen
— saifsaasa (@saifsaasa) October 11, 2018
Ghai needs to go to jail for this…..there is nothing to be ashamed for the victim…all shame belongs to the rapist….she should file a case on him…she would be a hero for us all….
— Sanskritam (@Iamshankgupta) October 11, 2018
https://twitter.com/lutyens_hyena/status/1050423428962902016
https://twitter.com/Ravikes72086906/status/1050387093124304896
सुभाष घई के साथ गोलमाल, जिस एनजीओ की साइट शेयर की, उसका डोमेन बिकाऊ है