Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #Metoo Rape Allegation Against Subhash Ghai: पूर्व कर्मचारी ने लगाया सुभाष घई पर रेप का आरोप, शोमैन बोले- बकवास बात है

#Metoo Rape Allegation Against Subhash Ghai: पूर्व कर्मचारी ने लगाया सुभाष घई पर रेप का आरोप, शोमैन बोले- बकवास बात है

#Metoo Rape allegation against Subhash Ghai: बॉलीवुड जगत में कई दिग्गजों पर मी टू की गाज गिरने के बाद डायरेक्टर सुभाष घई पर यौन शोषण का आरोप लगा है. जहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि डायरेक्टर सुभाष घई ने नशीला पदार्थ देकर उसका रेप किया. महिला ने ट्वटिर पर पूरी आपबीती शेयर की.

Advertisement
Metoo Rape allegation against Subhash Ghai
  • October 11, 2018 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मी टू कैंपेन की गाज कई दिग्गज अभिनेताओं पर गिरने के बाद अब बॉलीवुड के शोमैन यानी सुभाष घई पर गिरी है. यौन शोषण के खिलाफ चलाई जाने वाले इस अभियान में सुभाष घई की एक्स एम्पलॉय ने उनका नाम लिया है. जिसमें महिला ने डायरेक्टर सुभाष घई पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला को नशीला पदार्थ खिला कर रेप किया था. इस हैरान कर देने वाले आरोप ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है.

सोशल मीडिया पर महिमा कुकरेजा (यूजर) ने #MeToo पर पोस्ट साझा करते हुए बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई पर रेप का आरोप लगाया है. अपनी आपबीती साझा करते हुए महिला ने लिखा कि एक फिल्म प्रोजेक्ट के दौरान वह डायरेक्टर के साथ काम कर रही थीं. उस फिल्म प्रोजेक्ट के लिए महिला को सुभाष घई के साथ देर रात तक रूकना पड़ता था तो कभी डायरेक्टर ही उन्हें घर छोड़ते थे. महिला ने बताया कि इस दौरान वह मुझे छूते तो कभी गले लगाते. जो मुझे काफी असहज लगता. एक बार उन्होंने मुझे फ्लैट पर बुलाया जिसके बारे में मुझे बताया गया था कि वह यहां एक्ट्रेस को स्क्रिप्ट सेशन के लिए बुलाता हूं. जहां सुभाष घई ने मुझे किस करने की कोशिश की जिसके बाद वह तुरंत वहां से चली गईं. लेकिन पैसों की किल्लत की वजह से मैंने वह प्रोजेक्ट नहीं छोड़ा.

महिला ने ट्विटर पर चैट के स्क्रीनशॉर्ट पोस्ट किए. महिला ने कहा कि एक दिन रिकॉर्डिंग में देरी हो गई जिसके बाद रास्ते में ही सुभाष गई ने ड्रिंक का प्लान बनाया. रास्ते में मुझे भी ड्रिंक दी गई जिसमें नशीला पदार्थ था. मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं लेकिन मैं बस इतना कह रही थी कि हम कहां जा रहे हैं मुझे घर जाना है. महिला के आरोपों के अनुसार सुभाष घई उसे एक होटल में ले गए और रेप किया. साझा की जानकारी में महिला ने कहा कि मैं नशे में थी मैं भाग नहीं पाई. जब मैं अगली सुबह उठी तो सुभाष घई नाश्ता कर रहे थे और सोफे पर खून के दाग नजर आए. जिसके बाद अगले दिन उन्हें ऑफिस से कॉल आया कि अगर वह कल से ऑफिस नहीं आएंगी तो उन्हें पूरे महीने के पैसे नहीं दिए जाएंगी. इस घटना के बाद मैंने कभी उनसे मुलाकात या बात नहीं की.

फिल्मेकर सुभाष घई ने सिरे से खारिज किए ये आरोप
फिल्ममेकर सुभाष घई ने इस मामले पर कहा कि वह बेहद दुखी हुए जब उन्होंने ऐसे आरोपों के बारे में सुना तो. मैं हमेशा महिला का सम्मान करता हूं. आजकल पास्ट की बातों को लेकर कुछ भी कहने का फैशन बन गया है. मैं इन आरोपों को खारिज करता हूं.

#MeToo Allegations on Piyush Mishra: अभिनेता पीयूष मिश्रा पर लगा यौन शोषण के आरोप, महिला ने सुनाई आप-बीती

FryDay Movie Review: हंसा हंसा के पागल कर देगी गोविंदा और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म फ्राईडे

Tags

Advertisement