बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद से शुरु हुए मी टू कैंपेन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. एक के बाद कई एक्टर्स के नाम सामने आ रहे है. तनुश्री दत्ता के साथ हुए यौन उत्पीड़न पर जब अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ट्रेलर लॉन्च पर सवाल किया गया था तब उन्होंने अपनी चुप्पी साध ली थी. लेकिन आज अपने जन्मदिन के मौके पर बिग बी ने #MeToo पर अपनी बात कहते है हुए बोला कि किसी भी महिला को कभी भी किसी भी तरह के दुर्व्यवहार, या अपमानजनक आचरण, विशेष रूप से उनके काम करने की जगह पर उनके साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाना चाहिए.
ऐसी घटना को जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों के नोटिस में लाया जाना चाहिए. मी टू कैंपेन को शुरु हुए काफी वक्त हो गया है और फैंस शुरुआत से ही अमिताभ बच्चन की राय का इंतजार कर रहे थे. बिग बी अपनी घर की महिलाओं का सम्मान करते हैं, और उनके इसी सम्मान को देखते हुए फैंस भी चाहते थे कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न पर अपनी बात रखे.
लेकिन फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अमिताभ बच्चन से जब तनुश्री दत्ता के साथ हई घटना पर सवाल किया गया तो उनका तीखा जवाब फैंस को कुछ रास नहीं आया. अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए कहा था कि न तो उनका नाम तनुश्री दत्ता है न ही नाना पाटेकर. बिना सच्चाई जाने वो इस पर बात करना पंसद नहीं करेंगे. अब अपने 76वें जन्मदिन के मौके पर अमिताभ बच्चन ने भले ही मी टू आंदोलन पर अपनी बात रखी हो लेकिन एक बार फिर उन्होंने महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न पर दोषियों को सजा देने की बात कही है.
#MeToo कैंपेन में कूदीं परिणीति चोपड़ा, कहा- घटिया हरकत करने वालों का नाम बताए हर महिला
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…