बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नाना पाटेकर औैर तनुश्री दत्ता के विवाद के बाद अब बॉलीवुड के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर यौन शोषण के कई आरोप सामने आया है. जिनमें से एक नाम है एक्ट्रेस नवनीत निशान का. मीटू कैंपेन के तहत नवनीत निशान ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस नवनीत निशान तारा सीरियल में आलोक नाथ की को-स्टार रह चुकी हैं. नवनीत से पहले राइटर और प्रड्यूसर विंता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था. फिर ऐक्ट्रेस संध्या मृदुल ने आलोप पर सेक्शुअल हैरसमेंट का केस किया है.
नाना पाटेकर औैर तनुश्री दत्ता के विवाद के बाद अब आलोक नाथ के उपर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है. उनपर अभी तक 3 आरोप लग चुके हैं. जिसमें राइटर और प्रड्यूसर विंता नंदा ने आलोक पर हैरसमेंट का केस किया हैं. फिर लिस्ट में संध्या मृदुल का भी नाम भी जुड़ गया है संध्या मृदुल ने भी आलोक नाथ पर रेप करने का आरोप लगाया हैं. अब इस लिस्ट में तारा शो की को-स्टार नवनीत निशान ने भी आलोक नाथ पर हैरसमेंट का केस किया है. तारा शो के आलोक नाथ लीड एक्टर थे.
नवनीत निशान ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आएदिन अपनी बाते और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में नवनीत निशान सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में 19 साल पुरानी बातों पर लिखा है कि आलोक नाथ ने मेरा यौन शोषण किया है. विनता ने बताया कि मैं तारा शो की कहानी लिख रही थी उसका प्रोडक्शन कर रही थी और आलोक नाथ मेरी लीड गर्ल के पीछे थे लड़की उनपर को कोई इंटरेस्ट नहीं ले रही थी. एक दिन आलोक नाथ सेट पर शराब पीकर आए और वो नवनीत पर गिर पड़े उठकर नवनीत ने उनको थप्पड़ मारा था. नवनीत ने बताया कि मैं metoo कैंपेन को बहुत स्पोर्ट करती हूं मुझे उस दर्द का एहसास है. मैं चार साल से शोषण झेल चुकी हूं.
आलोक नाथ मीटू: संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ इंडिया के सबसे बड़े ठरकी निकले, अब नवनीत निशान का खुलासा
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…