Nana Patekar on Tanushree Dutta #MeToo: नाना पाटेकर ने बताया तनुश्री दत्ता विवाद पर आखिर क्यों नहीं दे रहे सफाई?

सोशल मीडिया पर चल रहे #MeToo कैंपेन में तनुश्री दत्ता के एक खुलासे ने उस समय पूरे बॉलीवुड को सकते में ला दिया, जब उन्होंनेआ आरोप लगाया कि नाना पाटेकर ने उनका शोषण किया है. इस मामले में बॉलीवुड की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिली लेकिन नाना पाटेकर चुप्पी साधे रहे. लेकिन सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आखिरकार अपने चुप रहने का खुलासा कर दिया.

Advertisement
Nana Patekar on Tanushree Dutta #MeToo: नाना पाटेकर ने बताया तनुश्री दत्ता विवाद पर आखिर क्यों नहीं दे रहे सफाई?

Aanchal Pandey

  • October 8, 2018 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. #MeToo कैंपेन के तहत तनुश्री दत्ता ने खुलासा किया कि बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने उनका यौन शोषण किया था. तनुश्री के इस बयान के बाद बॉलीवुड जगत से कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं. लेकिन नाना पाटेकर इस मामले में चुप्पी साधकर आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग में बिजी रहे. हालांकि सोमवार दोपहर उन्होंने घर के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी चुप्पी का कारण बता दिया.

गौरतलब है कि पूरे विवाद में चुप रहे नाना पाटेकर ने मीडिया से कहा कि ‘मेरी वकील ने किसी भी चैनल से बातचीत के लिए मना किया है. नहीं तो मैं हमेशा आपसे मिलता रहता हूं. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन जब वकील ने ये कहा तो करना पड़ा.’ नाना ने आगे कहा कि इसलिए आप लोग मुझे माफ कर दें. नाना पाटेकर ने आगे कहा कि जो 10 साल पहले बोला वही बोलुंगा. जो कल सच था आज भी सच है, जो आज सच है वो कल भी रहेगा.

हालांकि नाना पाटेकर ने पत्रकारों से ज्यादा बातचीत नहीं की. उन्होंने कहा कि आपको जितना बताना था, बता दिया, धन्यवाद. बता दें कि नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता का आरोप है कि उन्होंने साल 2008 में फिल्म के दौरान तनुश्री के साथ नजदीक होने की कोशिश की. इसके साथ ही तनुश्री ने आरोप लगाया था कि विरोध करने पर नाना ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को बुलाकर अभिनेत्री के साथ मारपीट कराई थी.

Bollywood Metoo Movement: मी टू पर बोलीं पूजा भट्ट, हर कोई यौन शोषण का शिकार नहीं

#MeToo: नाना पाटेकर, विकास बहल से पहले जितेन्द्र, शक्ति कपूर, राजेश खन्ना समेत इन स्टार पर भी लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप

Tags

Advertisement