Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tanushree Dutta Trolled at Navratri Event: नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता नवरात्र कार्यक्रम में ट्रोल

Tanushree Dutta Trolled at Navratri Event: नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता नवरात्र कार्यक्रम में ट्रोल

Tanushree Dutta Trolled at Navratri Event: नाना पाटेकर पर #MeToo का आरोप लगाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में मुंबई में नवरात्र कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. अपनी आलोचना पर तनुश्री दत्ता ने कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों से कई इवेट्स में लगातार शामिल हो रही हूं मुझे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं.

Advertisement
#MeToo Nana Patekar Bollywood actress Tanushree Dutta Trolled after Attending Navratri, dandiya and gurba events at Mumabai
  • October 16, 2018 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में नवरात्र के एक इवेंट में शामिल हुईं. इस दौरान उनके साथ  बहन इशिता दत्ता और रिश्तेदार वत्सल सेठ भी नवरात्र कार्यक्रम में शरीक होने गए. तनुश्री दत्ता के  नवरात्र इवेंट में शामिल होने के चलते सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई. नवरात्रि इवेंट  में हुई आलोचना के  बाद तनुश्री दत्ता ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि क्या आप उम्मीद करते हैं मैं घर में ही रहूं. 

तनुश्री ने अपने एक बयान में कहा कि वे लोग जिन्होंने नवरात्र के कार्यक्रम में जाने पर मुझे अपमानित किया मैं उनके लिए कुछ कहना चाहती हूं. क्या आप मुझसे या मेरे जैसे दूसरे लोगों से जो अन्याय के खिलाफ अावाज उठाते हैं उनसे उम्मीद करते है कि वह घर में ही गुमनाम की तरह रहें, न मैंने ऐसा कभी किया और न ही करूंगी, मैंने पिछले 10 वर्षों से लगातार इवेंट्स में शामिल हो रही हूं, उन्होंने आगे कहा कि मैं 21वीं सदी की लड़की हूं मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि आपकी मानसिकता कैसा व्यवहार करेगी.

https://www.instagram.com/p/Bo-plX1jvC2/?taken-by=iamtanushreeduttaofficial

हाल ही में तनुश्री दत्ता ने #MeToo अभियान के तहत फिल्म एक्टर फिल्म एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए. उन्होंने इस मामले में पुलिस और महिला आयोग के में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. तनुश्री दत्ता ने शिकायत में कहा कि 10 साल पहले हॉर्न ओके फिल्म के आइटम सॉन्ग के दौरान नाना पाटेकर ने यौन शोषण किया. इस आरोप के बाद तनुश्री दत्ता को उस फिल्म से निकाल दिया गया था.

 

Namaste England Tu Meri Main Tera Song: नमस्ते इंगलैंड के गाने तु मेरी मैं तेरा में दिखी परिणीति चोपड़ा के लिए अर्जुन कपूर की दीवानगी

Monalisa Hot Photo: मोनालिसा अंतरा बिस्वास के सेक्सी देसी अवतार से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

 

Tags

Advertisement