बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. #MeToo कैम्पेन के तहत अपने साथ हुए वाकयों को सोशल मीडिया के जरिए साझा कर रही महिलाओं में गायिका वर्षा सिंह धनोआ का नाम भी जुड़ गया है. वर्षा सिंह धनोआ ने सिंगर कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसके बाद उन्होंने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर तोषी साबरी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. वर्षा सिंह धनोआ का आरोप है कि तोशी साबरी ने कार में उनकी जांघ छूने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे रोक दिया. वर्षा सिंह धनोआ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे साबरी पर आरोप लगा रही हैं.
वर्षा सिंह धनोआ का आरोप है कि मैं तोशी साबरी के साथ कार में थी. मैंने उनसे पूछा कि हम कहां जा रहे हैं तो साबरी ने बताया कि हम रिकॉर्ड स्टूडियो जा रहे हैं और जल्द ही ऊपर जाकर रिकॉर्ड करेंगे. इसके बाद साबरी ने एक बोतल निकालकर कार में ही शराब पीना शुरू कर दिया. मैंने उससे पूछा ये क्या है तो उसने कहा कि तुम छोटे शहर से हो क्या? यह तो नॉर्मल है.
वर्षा सिंह धनोआ का कहना है कि इसके बाद तोशी मुझे अपने स्टूडियो ले गया लेकिन वहां कोई नहीं था. इस दौरान हम फासले पर बैठे थे लेकिन वो धीरे-धीरे कर मेरे बिल्कुल नजदीक आ गया. उसने मेरी जांघ को छुआ तो मैंने इसका विरोध किया और कहा कि यह गलत है. इसके बाद उसने कहा कि मैं तुमसे प्यार करना चाहता हूं, तुममें खो जाना चाहता हूं. इसपर मैंने उसे रोक दिया और घर जाने के लिए बोला. मेरे मना करने पर वह बुरी तरह चिढ़ गया. वर्षा सिंह धनोआ का कहना है कि इसके बाद मैं इतना डर गई कि अभी तक किसी म्यूजिक डायरेक्टर से नहीं मिली हूं.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…