बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. क्वीन डायरेक्टर विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद एक्टर ऋतिक रोशन ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है. हालांकि, ऋतिक रोशन विकास बहल की ही फिल्म सुपर 30 में काम कर रहे हैं लेकिन अब उन्होंने फिल्म की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है. ऋतिक रोशन फिल्म सुपर 30 की एडिटिंग पर काम करेंगे. निर्देशक विकास बहल पर लगे सेक्सुशल हैरेसमेंट के आरोप लगने के बाद मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे खिसकाने का सोच रहे हैं.
फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है, लेकिन ऋतिक रोशन किसी भी हालात में अपनी फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदलाना चाहते और खुद अब फिल्म के बाकी बचे हुए कामों पर निगरानी रखनी शुरु कर दी है. फिल्म सुपर 30 मैथ्स मास्टर आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी फिल्म है जो ऋतिक रोशन के लिए काफी स्पेशल है. फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार का ही किरदार निभा रहे हैं ऐसे में ऋतिक रोशन नहीं चाहते की इस मीटू आंदोलन का असर उनकी फिल्म पर पड़े. फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने काफी मेहनत की है.
अपने शरीर लेकर अपनी बोली पर भी ऋतिक रोशन ने जमकर काम किया है. ऐसे में उन्होंने सेट पर अपनी टीम फिल्म के एडिटिंग रुम में मोबाइल फोन ले जाने के लिए मना कर दिया है. सुपर 30 एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी से बड़े पर्दे पर टकराएगी. कंगना रनौत ने हाल ही में मीटू कैंपेन के जरिए ऋतिर रोशन पर सीधा वार करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को इंडस्ट्री से बाहर का रास्ता दिखाए और उनके साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए.
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…