Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #MeToo Hrithik Roshan Takes Over Vikash Bahal Super 30: विकास बहल पर लगे यौन शोषण आरोपों के बाद ऋतिक रोशन ने संभाली सुपर 30 के एडिटिंग की कमान

#MeToo Hrithik Roshan Takes Over Vikash Bahal Super 30: विकास बहल पर लगे यौन शोषण आरोपों के बाद ऋतिक रोशन ने संभाली सुपर 30 के एडिटिंग की कमान

#MeToo Hrithik Roshan Takes Over Vikash Bahal Super 30: फिल्म सुपर 30 के निर्देशक विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद एक्टर ऋतिक रोशन ने अब फिल्म की कमान खुद संभाल ली है. ऋतिक रोशन ने सुपर 30 के पोस्ट प्रोडक्शन काम की जिम्मेदारी ले ली है और खुद ही फिल्म की एडिटिंग पर भी काम कर रहे है. विकास बहल फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, लेकिन उन पर लगे आरोपों के बाद ऋतिक रोशन नहीं चाहते की इससे उनकी फिल्म पर असर पड़े.

Advertisement
hrithik roshan started editing for his film super 30 after director vikas bahl accused in sexual harassment case
  • October 12, 2018 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. क्वीन डायरेक्टर विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद एक्टर ऋतिक रोशन ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है. हालांकि, ऋतिक रोशन विकास बहल की ही फिल्म सुपर 30 में काम कर रहे हैं लेकिन अब उन्होंने फिल्म की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है. ऋतिक रोशन फिल्म सुपर 30 की एडिटिंग पर काम करेंगे. निर्देशक विकास बहल पर लगे सेक्सुशल हैरेसमेंट के आरोप लगने के बाद मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे खिसकाने का सोच रहे हैं.

फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है, लेकिन ऋतिक रोशन किसी भी हालात में अपनी फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदलाना चाहते और खुद अब फिल्म के बाकी बचे हुए कामों पर निगरानी रखनी शुरु कर दी है. फिल्म सुपर 30 मैथ्स मास्टर आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी फिल्म है जो ऋतिक रोशन के लिए काफी स्पेशल है. फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार का ही किरदार निभा रहे हैं ऐसे में ऋतिक रोशन नहीं चाहते की इस मीटू आंदोलन का असर उनकी फिल्म पर पड़े. फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने काफी मेहनत की है.

अपने शरीर लेकर अपनी बोली पर भी ऋतिक रोशन ने जमकर काम किया है. ऐसे में उन्होंने सेट पर अपनी टीम फिल्म के एडिटिंग रुम में मोबाइल फोन ले जाने के लिए मना कर दिया है. सुपर 30 एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी से बड़े पर्दे पर टकराएगी. कंगना रनौत ने हाल ही में मीटू कैंपेन के जरिए ऋतिर रोशन पर सीधा वार करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को इंडस्ट्री से बाहर का रास्ता दिखाए और उनके साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए.

Sexual Harassment Row: यौन उत्पीड़न मामले पर कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन और विकास बहल पर साधा निशाना, कहा- ऐसे लोगों को इंडस्ट्री से करें बाहर

Vikas Bahl sexual harassment Row: विकास बहल पर लगे यौन शोषण आरोपों पर भड़के ऋतिक रोशन, कहा- ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना संभव नहीं

Tags

Advertisement